(Bhiwani News) भिवानी। स्वास्थ्य महासेवाएं निदेशालय पंचकूला के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग भिवानी के द्वारा दि हरियाणा राज्य भारत स्काउट एंड गाइड भिवानी के संयुक्त सहयोग से चंद्रशेखर आजाद ओपन गु्रप के स्थानीय कार्यालय में एचआईवी एड्स तथा एसआईटी पर जागरूकता व मानसिक स्वास्थ्य काउंसलिंग पर एक जागरूकता सेमिनार व जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट राज्य पुरस्कार प्राप्त पवन कुमार व विशिष्ट अतिथि गु्रप संयोजक लक्ष्मण गौड़ तथा प्रवक्ता स्काउट मास्टर राकेश रोहिल्ला थे। जागरूकता रैली में सभी रोवर व गाईडस को एचआईवी एड्स, टीबी., मानसिक रोगों के कारणों व बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लोगों को इन बीमारियों के बारे में कैसे बचा जा सकता है, इनकी शिक्षा, जागरूकता व उनकी पहचान कैसे हो इसके बारे में बताया गया तथा इन सभी बीमारियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिक अस्पताल में नि:शुल्क जांच व उपचार किया जाता है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन का त्रिवार्षिक सम्मेलन व चुनाव हुआ संपन्न