Bhiwani News : किसानों को पराली ना जलाने को लेकर किसानों को जागरूक कर रही है जागरूकता रैली : उपायुक्त

0
145
Awareness rally is making farmers aware about not burning stubble: Deputy Commissioner
जागरूकता यात्रा को रवाना करते अधिकारी।
  • भिवानी जिला के विभिन्न गांवों में पहुंची जागरूकता वैन,किसानों ने किया आश्वस्त : नहीं जलाएंगे पराली

(Bhiwani News) भिवानी। बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को लेकर भिवानी जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में भिवानी के उपायुक्त महावीर कौशिक द्वारा एक जागरूकता वाहन को भिवानी के लघु सचिवालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था, जो भिवानी जिला के विभिन्न गांव में जाकर किसानों को पराली न जलाने वाले जागरूक करने का काम कर रही है। इसी कड़ी में जागरूकता वाहन आज भिवानी जिला के गांव लोहारी जाटू में पहुंचा तथा किसानों को जागरूक किया तथा हरी झंडी दिखाकर अगले गांव के लिए रवाना किया।

इस बारे में भिवानी के उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रणाली प्रबंधन को लेकर योजना क्रियान्वित की है, जिसका लाभ जिला के किसानों को उठाना चाहिए। उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि अगर कोई किसान सर्वोच्च न्यायालय, सरकार व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की हिदायतों के बाद भी पराली जलता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि पराली में जलाने को लेकर आयोजित की जा रही जागरूकता रैली जिला के 13 अलग-अलग गांव में जाएगी और किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मौके पर पहुंचे भिवानी के सहायक कृषि अभियंता ने बताया कि किसानों को पराली न जलाने बारे जागरूक किया गया है।

उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की आगजनी की घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने बताया कि गांव-गांव जाकर फ्लैग मार्च किया जा रहा है तथा किसानों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है कि पराली न जलाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से पराली ना जलाने पर किसानों को एक हजार रुपये प्रत्येक एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि किसानों के खाते में दी जाएगी। इसके साथ ही किसानों को फसल प्रबंधन करने को लेकर कृषि यंत्र भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस मौके पर गांव लोहारी जाटू के सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि गांव में पिछले वर्ष भी गांव में किसानों ने पराली नहीं जलाई थी। इस वर्ष भी पराली ना जलाकर सरकार व प्रशासन का सहयोग करेंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा पराली ना जलाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।

 

 

यह भी पढ़ें : Faridabad News : 5 नवंबर से देवी राधा किशोरी के मुखारविंद से होगा शिव पुराण कथा का आयोजन