Bhiwani News : नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत गाँव बीरण में जागरूकता कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिता आयोजित

0
126
Awareness program organized under Drug Free Haryana Campaign
विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करते पुलिस अधिकारी।

(Bhiwani News) भिवानी। युवाओं को नशे की गर्त से बाहर निकालते हुए उन्हे खेलों से जोडऩे के उद्देश्य से भिवानी के पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला द्वारा नशा मुक्त हरियाणा अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत एसपी के निर्देशानुसार पुलिस अधिकारी व कर्मचारी विभिन्न गांवों में जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवा रहे है। इसी कड़ी में नशा मुक्त हरियाणा मुहिम के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गांव बीरण में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक सिवानी आर्य चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक तोशाम दिलीप सिंह ने गांव के स्टेडियम में बच्चों को नशा के दुष्प्रभाव बताए।

गाँव बीरण में वॉलीबॉल मैच का हुआ आयोजन, बीरन ने बागनवाला की टीम को हराया

इसके उपरांत गांव के स्टेडियम में वॉलीबॉल का मैच गांव बीरन व बागनाला के बीच आयोजित करवाया गया। जिसमें बीरन की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता टीम को उप पुलिस अधीक्षक आर्य चौधरी, डीएसपी सिवानी दिलीप सिंह, डीएसपी तोशाम व गांव बीरण के सरपंच सुल्तान सिंह ने सम्मानित किया। इस दौरान गांव के होनहार बच्चों, जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं व विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में मुकाम हासिल करने वालों को विषय सम्मानित किया गया। इस मौके पर गांव बीरण के सरपंच प्रतिनिधि जोगेंद्र सिंह ने कहा कि भिवानी पुलिस का नशा मुक्त हरियाणा की यह मुहिम सराहनीय है, इससे युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराकर उन्हे नशे से दूर रखा जा सकता है। इस अवसर पर राजपथ पर परेड का हिस्सा रही महक सहारण, खुशबू सहारण, परीक्षित रोहिल्ला, प्रिंस सैनी, हरियाणा का प्रीतिनिधित्व करने वाली स्वच्छ ग्राही पिंकी देवी, सीबीएसई बोर्ड की जिला टॉपर आरजू फौगाट, पहलवान सुनील राइका, मनीषा वर्मा, शिल्पा यादव, को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बिलासपुर में 3 एकड़ में काटी गई अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का पीला पंजा

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : सीएम और राज्यमंत्री का 28 को कुरुक्षेत्र में भव्य अभिनंदन करेगा रोड़ समाज

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : सीबीएलयू में छात्रावास निर्माण के लिए बजट आवंटन हेतु एबीवीपी ने वित्त मंत्री को सौंपा मांगपत्र