Bhiwani News : टीआईटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
148
Awareness program organized in TIT Senior Secondary School
जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थी
  • श्राद्ध में गाय को कच्चा या तला हुआ भोजन ना खिलाने के लिए जागरूक करें बच्चे : संजय परमार

(Bhiwani News)  भिवानी। तोशाम रोड़ स्थित टीआईटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के तौर पर गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार व अपनी टीम के सदस्य सुनील कुमार, कृष्ण नंदन व मोनू पहुंचे तथा श्राद्ध की अमावस्या पर काल के ग्रास से गायों को बचाने के लिए चलाए गए जागरूकता पखवाड़े के तहत विद्यार्थियों को जागरूक किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य डीपी कौशिक ने की। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्राद्ध की अमावस्या पर कच्चा या तला हुआ भोजन अत्याधिक मात्रा में गायों को खिलाने से वे असामयिक मौत का शिकार बन जाती है। जिसके चलते लोग पुण्य की बजाए अनजाने में ही पाप के भागी बन जाती है।

संजय परमार ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे संकल्प ले कि अपने अभिभावकों को गौहत्या के पाप से बचाने के लिए उन्हे श्राद्ध की अमावस्या पर सडक़ पर खड़ी बेसहारा गायों को गौग्रास ना देने के लिए जागरूक करेंगे। संजय परमार ने कहा कि प्रत्येक गौभक्त श्राद्ध की अमावस्या पर सिर्फ गौशाला में जाकर ही गौग्रास दे।

विद्यालय प्राचार्य डीपी कौशिक ने कहा कि विद्यार्थी वर्ग देश का भविष्य है तथा स्कूली स्तर पर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन बेहद सराहनीय सोच है। इससे ना केवल बच्चें अपने अभिभावकों को जागरूक करेंगे, बल्कि भविष्य में एक जागरूक नागरिक भी बन पाएंगे।विद्यालय प्रभारी सरिता शर्मा कहा कि गौमाता में 36 कोटि देवी-देवता निवास करते है। अत: हमें उनकी सेवा करनी चाहिए, क्योंकि उनकी सेवा सभी देवी देवताओं की पूजा के समान है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : भवन एवं सन्निर्माण कामगार संघ हरियाणा ने मुख्यमंत्री को सौंपा मांगपत्र