Bhiwani News : कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया जागरूकता अभियान

0
122
Awareness campaign launched to create awareness about female foeticide
कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम के लिए शपथ दिलाते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी।
  • जागरूक करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

(Bhiwani News) लोहारू। उपमंडल के गांव ढाणी ढोला व गागड़वास में कन्या भ्रूण हत्या के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की टीम, आंगनवाड़ी वर्कर और आशा वर्कर ने जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया। इस मौके पर स्कूल बालिकाओं द्वारा लोगों ने जागरूक करने के उद्देश्य से अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित गए। स्वास्थ्य अधिकारी पुलकित भारद्वाज ने कन्या भ्रूण हत्या पर रोक के लिए उपस्थित ग्रामीणों को शपथ भी दिलवाई।

उन्होंने कहा कि आमजन को कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध सजग किया गया। ग्रामीणों से सीधा संवाद कर बेटी का महत्व बताकर कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के बारे में सजग किया गया। चर्चा व संवाद के माध्यम से आमजन को बेटी बचाओ, पूर्ण टीकाकरण, एनीमिया नियंत्रण, साफ सफाई, स्वच्छता एवं पोषण के संबंध में जानकारी दी गई।

उन्होंने कहा कि सरकार के जागरूकता अभियान कार्यक्रम के क्रियान्वयन व भ्रूण लिंग जांच में लिप्त दलालों एवं चिकित्सकों पर कार्रवाई से बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि समाज में जागृति अभियान के माध्यम से आमजन की मानसिकता को बदलने से आशातीत सफलता भी मिल रही है। भ्रूण लिंग जांच एवं कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध समाज को जागरूक करने व कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की गई। इस मौके पर आशा वर्कर आंगनबाड़ी वर्कर गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : गूगल में रेटिंग देकर रुपये कमाने का झांसा देकर हड़पे 1.45 लाख रुपये