Bhiwani News : राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में नामांकन के लिए चलाया जागरूकता अभियान

0
121
Bhiwani News : राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में नामांकन के लिए चलाया जागरूकता अभियान
नामांकन अभियान के तहत उप नागरिक अस्पताल में स्टाफ सदस्यों से मुलाकात करते हुए स्कूल स्टाफ सदस्य।

(Bhiwani News) लोहारू। शहर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वमा विद्यालय के स्टाफ द्वारा नामांकन अभियान के तहत लोहारू के भगत सिंह चौक, राजकीय अस्पताल रोड़, पुराना शहर आदि में जागरूकता व संपर्क अभियान चलाया गया। अभियान के तहत राजकीय अस्पताल लोहारू, पी.जी. ग्लोबल लोहारू व अन्य शिक्षण संस्थानों तथा आमजन व परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय लोहारू में नामांकन करवाने हेतु प्रेरित किया गया।

प्रतिभावान अध्यापक कार्यरत

संपर्क के दौरान डॉ. गौरव चतुर्वेदी, एसएसके अमित वालिया, जय सिंह सैनी, हरिओम शर्मा, संदेश सैनी आदि अधिकारियों से संपर्क किया गया। विद्यालय स्टॉफ द्वारा अवगत करवाया गया कि वर्तमान मॉडल संस्कृति विद्यालय में सभी संकायों के समस्त पद भरे हुए है तथा प्रतिभावान अध्यापक कार्यरत है।

विद्यालय में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय संचालित है, साथ ही स्मार्ट डिजिटल कक्षाओं, हवादार नवीन भवन तथा खेल मैदान की सुविधा उपलब्ध है। नामांकन अभियान हेतु विद्यालय प्राचार्या पूनम श्योराण के मार्गदर्शन में स्टॉफ सदस्य राजीव कुमार वत्स, राजीव आर्य, उम्मेद सिंह, विद्याधर, दिनेश खेतान, अनिल सैनी, सोमवीर शास्त्री आदि ने हरियाणा सरकार के द्वारा छात्र हित में संचालित योजनाओं के बारे में आमजन व परिजनों को अवगत करवाया।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सीबीएलयू में तीन दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सर्किल कबड्डी चैंपियनशिप का समापन