Bhiwani News : कल के कलाकार राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता के लिए महावीर जैन स्कूल में हुआ ऑडिशन

0
120
Audition for Kal Ke Kalakar National Dance Competition was held at Mahaveer Jain School
विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते स्कूल स्टाफ सदस्य।
  • राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता के लिए हुए ऑडिशन में 100 प्रतिभागियों ने अपने हुनर को आजमाया

(Bhiwani News) भिवानी। बच्चों की नृत्य प्रतिभा को निखारने के लिए स्थानीय महावीर जैन विद्यालय में कल के कलाकार नामक राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता का ऑडिशन का आयोजन किया गया। जिसमें जिला भर से 100 के करीब प्रतिभागी कलाकारों ने अपने हुनर को आजमा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महावीर जैन स्कूल की प्राचार्या पुष्पा देवी ने शिरकत की तथा प्रतियोगिता के आयोजक कौशिक नाट्य नृत्य एकेडमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार कौशिक एवं अनिल वत्स ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।

जानकारी देते हुए कौशिक नाट्य नृत्य एकेडमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार कौशिक ने कहा कि प्रतियोगिता में एकल नृत्य में दो वर्ग बनाए गए। पहले वर्ग में 4 से 14 वर्ष तक की आयु तथा दूसरे वर्ग में 14 वर्ष से अधिक की आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके अलावा नृत्य में समूह प्रतियोगिता भी रखी गई। उन्होंने बताया कि ऑडिशन में सफल होने वाले प्रतिभागियों ने अगले चरण में प्रवेश किया तथा सफल प्रतिभागी कल के कलाकार प्रतियोगिता के फिनाले में अपनी प्रतिभागिता करेंगे, जहां विजेता को एक लाख रुपए का ईनाम मिलेगा।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के ऑडिशन हरियाणा के 60 जगह पर भी किए जायेंगे। इस मौके पर महावीर जैन स्कूल की प्राचार्या पुष्पा देवी ने कहा कि नृत्य कला का एक रूप है, जिसमें भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने की क्षमता होती है। इसके अलावा नृत्य शारीरिक व्यायाम का भी एक अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि नृत्य प्रतियोगिता में भागीदारी विद्यार्थियों और युवा प्रतिभाओं के समग्र विकास में सहायक होती है।

इस अवसर पर अनिल वत्स, अजय जांगड़ा, राष्ट्रीय कलाकार एवं फिल्म कलाकार सुनील कौशिक, नैना कौशिक, आरती, मीनाक्षी ने प्रतियोगिता को सुचारू रूप से चलाने में अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा भिवानी द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन