(Bhiwani News) भिवानी। एथलेटिक्स ग्रुप भिवानी द्वारा स्थानीय वैश्य ग्राऊंड में एथलेटिक्स टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ एवं समाजसेवी राहुल राणा ने शिरकत की। प्रतियोगिता में लडक़ों की अंडर-9, अंडर-11 व अंडर-16 आयु वर्ग तथा लड़कियों की अंडर-9, अंडर-11, अंडर-16 आयु वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को अतिथिगणों ने सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
खिलाडिय़ों की प्रतिभा निखारने के साथ अनुशान की भावना का विकास करती है प्रतियोगिताएं : सर्राफ
प्रतियोगिता का आयोजन बाबा जगन्नाथ महाराज के सान्निध्य में किया गया। इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने खेलों के सामान के लिए 21 हजार रूपये की राशि भेंट की तथा इसके अलावा समाजसेवी राहुल राणा ने ओपन जिम खुलवाने की घोषणा भी की। प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए कोच विक्रम सिंह उर्फ मोगली ने बताया कि लडक़ों की अंडर-9 आयु वर्ग की 60 मीटर दौड़ में रौनक, हितेश व पुनीत, अंडर-11 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में निखिल, गौरव व निखिल कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
इसी प्रकार लड़कियों की अंडर-9 आयु वर्ग की 60 मीटर दौड़ में जानवी मंडोरा, मिशिका मंडोरा व अराध्या, अंडर-11 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्रीति, रिया व जानवी मंडौरा तथा अंडर-16 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में ज्योति चौहान, नेहा व गुंजन जांगड़ा क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार अंडर-13 आयु वर्ग की हाई जंप में रेहा, भविष्य व कार्तिक, अंडर-19 आयु वर्ग के बॉल थ्रो में युवराज, दियांश व पुनीत दुहन पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर-16 आयु वर्ग की लांग जंप में ज्योति चौहान, गुजन जांगड़ा व ज्योति पहले तीन स्थानों पर रहे। अंडर-16 आयु वर्ग की पोलवॉल्ट में सत्यम प्रथम, स्वास्तिक द्वितीय व राकेश तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा महिला दौड़ में मंजू, ज्योति व योगिता क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। मुख्यअतिथि विधायक घनश्याम सर्राफ एवं समाजसेवी राहुल राणा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं ना केवल खिलाडिय़ों की प्रतिभा निखारती है, बल्कि उनमें टीम स्पिरिट व अनुशासन की भावना को भी बढ़ावा देती है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24+ पर 40,000 का डिस्काउंट