Bhiwani News : शिविर के समापन पर महंत चरणदास ने स्वयं सेवकों को दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ

0
81
Bhiwani News : शिविर के समापन पर महंत चरणदास ने स्वयं सेवकों को दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ
एनएसएस शिविर के समापन पर स्वयं सेवकों को सम्मानित करते अतिथिगण।
  • समाज व देश की तरक्की के लिए नशे के खिलाफ सामाजिक आंदोलन की जरूरत : महंत चरणदास

(Bhiwani News) भिवानी। जिला के गांव गांव गोलपुरा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जारी राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के 7वें दिन प्रात:काल में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हरेंद्र सिंह पुनिया ने स्वयं सेवकों को योगाभ्यास एवं प्राणायाम कराया और योग के महत्व के बारे में जानकारी दी।

प्रात:कालीन सत्र में स्वयं सेवकों को एचआईवी एड्स विषय की जानकारी दी गई और समझाया कि इन रोगों से ग्रस्त व्यक्ति से नफरत ना करके उनकी मदद करनीचाहिए। यही एक सच्चे स्वयंसेवक की भूमिका है। सात दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज पहुंचे।

एसएस स्वयं सेवकों ने लक्ष्य गीत की प्रस्तुति दी

कार्यक्रम में पहुंचने पर नोडल अधिकारी विरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह एवं लाजपत राय ने महंत चरणदास महाराज का फूल-मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महंत चरणदास महाराज ने मां शारदे एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

इसके उपरांत एनएसएस स्वयं सेवकों ने लक्ष्य गीत की प्रस्तुति दी। इस मौके पर बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता अपनाने तथा नशे एवं अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहते हुए राष्ट्रहित में अपना योगदान देने का संकल्प दिलाया।

उन्होंने कहा कि हमें शहीदों को नमन कर संत व महापुरुषों की सेवा करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश व समाज की तरक्की के लिए नशा जैसे जहर व सामाजिक बुराई के खिलाफ सामाजिक आंदोलन की जरूरत है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल बहल में एनएसएस शिविर ,जन जागरूकता और रचनात्मकता की अनूठी पहल