Bhiwani News : हड़ताल के दौरान का वेतन व वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर आशा कर्मियों ने सौपा ज्ञापन

0
99
Bhiwani News : हड़ताल के दौरान का वेतन व वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर आशा कर्मियों ने सौपा ज्ञापन
हड़ताल के दौरान का वेतन व वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपती आशा वर्कर्ज।

(Bhiwani News) भिवानी। आशा वर्कर्स एवं फैसिलिटेटर फेडरेशन ऑफ इंडिय़ा के आह्वन पर 73 दिन चली हड़ताल के दौरान का रूका हुआ मानदेय व वेतन बढोत्तरी की मांग को लेकर जिला की आशा वर्कर्स ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को मांगो बारे ज्ञापन भेजा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुनीष व संचालन जिला सचिव सुशीला ने किया।

श्रम कानूनों के दायरे में शामिल किए जाने की मांग

मांगपत्र के माध्यम से एनएचएम को एक स्थायी स्वास्थ्य कार्यक्रम बनाकर आशा कार्यकर्ताओं और सुविधा प्रदाताओं को 45वें और 46वें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिशों को लागू करते हुए, आशाओं को वर्कर का दर्जा दिए जाने, पूरे देश में एक समान कार्य परिस्थितियां सुनिश्चित किए जाने, 6 माह का सवेतन मातृत्व अवकाश, 20 दिन का आकस्मिक अवकाश और चिकित्सा अवकाश सुनिश्चित किए जाने, पेंशन तक कोई सेवानिवृत्ति नही, आशा कार्यकर्ताओं की वरिष्ठता के आधार पर अन्य पदों पर पदोन्नति सुनिश्चित किए जाने,

सभी पीएचसी/सीएचसी और अस्पतालों में आशा विश्राम कक्ष बनाए जाने, आशा कार्यकर्ताओं को स्कूटर दिया जाए तथा ड्यूटी के लिए यात्रा व्यय का भुगतान किए जाने, डिजिटलीकरण के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले टैबलेट, डेटा पैक, नेटवर्क और प्रशिक्षण उपलब्ध करवाए जाने,

सभी तरह के ऑनलाइन काम के लिए आशा वर्कर्स को इंसेंटिव दिए जाने, सरकारी स्वास्थ्य के ढांचे और अस्पतालों सहित सभी बुनियादी सेवाओं के निजीकरण के प्रस्ताव पर रोक लगाई जाए और सरकारी स्वास्थ्य के ढांचे को मजबूत किया जाए। आशा कर्मियों को पक्का कर्मचारी बनाए जाने, चार श्रम संहिताओं को रद्द किया जाए, आशा और सुविधाकर्ताओं को श्रम कानूनों के दायरे में शामिल किए जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने चलाया सेवा व जागरूकता अभियान