Bhiwani News : शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार भिवानी में खंड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

0
160
As per the instructions of Education Department, Block level competition was organized in Bhiwani
विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते मुख्यअतिथि।

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार खंड शिक्षा विभाग भिवानी द्वारा खंड स्तरीय विद्यार्थी कानूनी शिक्षा कार्यक्रम के तहत भिवानी के सेठ किरोड़ीमल मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कानूनी जागरूकता के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर थे। इस मौके पर कानूनी जागरूकता के लिए मानव अधिकार, दहेज रोकथाम, नशा मुक्ति, पर्यावरण, बाल विवाह, शिक्षा का अधिकार, मौलिक कर्तव्य, शिक्षा व सूचना का अधिकार, रेगिंग, सडक़ सुरक्षा, घरेलु हिंसा जैसे अनेक विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित की गई।

38 स्कूलों के लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया

जिसमें भिवानी खंड के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सरकारी व प्राइवेट 38 स्कूलों के लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर भिवानी के खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर ने कहा कि विद्यार्थियों में अपने अधिकार व कर्तव्य की जानकारी तथा अपराधों की रोकथाम के लिए शिक्षा विभाग द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इसके बाद राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लें सकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में कानूनी जानकारी होने पर वे पूरे परिवार व अन्य को कानून के प्रति जागरूक कर सकते हैं। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भी कार्यक्रम पर प्रकाश डाला।

प्रतियोगिता में जी लिट्रा स्कूल की टीम प्रथम, कविता प्रतियोगिता में करियर प्लांट पब्लिक स्कूल से प्राची प्रथम, निबंध में राजकीय मॉडल स्कूल भिवानी से हिमांशी प्रथम, वाद-विवाद में आदर्श विद्या मंदिर भिवानी से अर्पित प्रथम, चित्रकला में वैश्य मॉडल स्कूल भिवानी से हिमांशु प्रथम, भाषण में राजकीय कन्या स्कूल बापोड़ा से खुशी प्रथम, स्लोगन में केएम पब्लिक स्कूल की पलक प्रथम, डोकोमेंट्री फिल्म में वैश्य मॉडल स्कूल से देवांशी कौशिक प्रथम रहे।

यह भी पढ़ें: Jind News : इंडस पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन

 यह भी पढ़ें: Jind News : ई-कॉन्टेंट डिवलप्मेंट ट्रेनिंग का हुआ समापन

 यह भी पढ़ें: Jind News : अग्रवाल समाज अध्यक्ष ने महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र