Bhiwani News : निबंध प्रतियोगिता में अर्चना प्रथम, राधिका द्वितीय तो तमन्ना रही तृतीय

0
107
Bhiwani News : निबंध प्रतियोगिता में अर्चना प्रथम, राधिका द्वितीय तो तमन्ना रही तृतीय
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते अतिथिगण।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में काम करना ग्रामीण बैंक का उद्देश्य : पुष्पा यादव

(Bhiwani News) भिवानी। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के 12वां स्थापना दिवस पर शुक्रवार को स्थानीय श्रीराम पाठशाला में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें अनेक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा विभिन्न विषयों पर निबंध लेख के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर जमकर प्रहार किया।

छात्रो को  पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया 

प्रतियोगिता में 5वीं कक्षा की छात्रा अर्चना ने प्रथम, 5वीं कक्षा की छात्रा राधिका ने द्वितीय तथा तीसरी कक्षा की छात्रा तमन्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हे पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की रीजनल मैनेजर पुष्पा यादव ने बताया कि ग्रामीण बैंक का गठन 29 नवंबर 2013 को हुआ था। इस समय हरियाणा का इस बैंक का कुल बिजनेस 39 हजार 213 करोड़ रूपये है।

वही भिवानी जिला की बात करें तो यहां इसका कुल बिजनेस 3444 करोड़ रुपये है। रीजनल मैनेजर पुष्पा यादव ने कहा कि सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों विशेष रूप से निम्न आय वर्ग, किसानों, मजदूरों और छोटे उद्यमियों को बैंकिंग सेवाओं और वित्तीय सहायता प्रदान करना है। उ

न्होंने कहा कि यह बैंक ग्रामीण विकास और वित्तीय समावेशन के माध्यम से हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में काम करता है। यादव ने बताया कि सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के 12वां स्थापना दिवस पर आयोजित करवाई गई विभिन्न गतिविधियों का उद्देश्य बैंक की बैंकिंग सेवाओं एवं वित्तीय सहायता की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना ही था। इस अवसर पर नेत्रहीन बच्चो को मिठाई वितरित की गई और सायं कालीन सत्र में पूर्व कर्मचारियों व बैंक कर्मचारियों के साथ एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : पेंचक सिलाट में बीसीएन स्पोर्ट्स अकादमी के प्रियांशु ने गोल्ड, रहीश ने सिल्वर व खुशी ने जीता ब्रांज