Bhiwani News : रिक्त सीटों के लिए एक अगस्त तक करें आवेदन: प्राचार्य अंशु भल्ला

0
148
Apply for vacant seats by August 1: Principal Anshu Bhalla

(Bhiwani News) लोहारू। रानी झांसी राजकीय बहुतकनीकी संस्थान बहुतकनीकी लोहारू में 360 स्वीकृत सीटों  (सिविल/कंप्यूटर/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल/मेडिकल लब टेक्नोलॉजी) में से बची हुई रिक्त सीटें अब संस्थान स्तर की मैन्युअल ओपन काउंसलिंग के द्वारा भरी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी एक अगस्त सांय पॉंच बजे तक संस्थान में व्यक्तिगत रूप से आकर आवेदन फार्म जमा करा सकते हैं। संस्था प्राचार्या अंशु भल्ला ने बताया कि आवेदन फॉर्म विस्तृत विज्ञापन सहित संस्था की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। अभ्यर्थियों का पहले से बना रैंक अगर कोई है तो वह रैंक इस संस्थान स्तर की काउंसलिंग के लिए मान्य नहीं होगा। अभ्यर्थी जिन्होंने पहले से ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है और जिसका रैंक भी बना हुआ है, उनको भी इस संस्थान स्तर की मैनुअल काउंसलिंग में भाग लेने के लिए नया आवेदन फार्म भरना जरूरी है।

यह रहेगी प्रक्रिया:-

उन्होंने बताया कि दो अगस्त शाम पांच बजे मेरिट लिस्ट डिस्प्ले कर दी जाएगी, जिसको संस्थान की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। पांच अगस्त सुबह 10 बजे से आरक्षण लागू रहते हुए, सभी वर्गों के लिए (आरक्षित व गैर आरक्षित) संस्थान स्तर की काउंसलिंग से रैंक के आधार पर सीटें भरी जायेगी। छह अगस्त को ऑल इंडिया ओपन कैटेगरी को छोड कर, आरक्षित वर्गों की जो सीट खाली रह जायेगी उनको हरियाणा जनरल कैटेगरी में बदल दिया जाएगा और संस्थान स्तर की कॉउंसलिंग से रैंक के आधार पर सीटें भरी जाएंगी।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : दो बाइकों की भिडंत में एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस: एसडीएम

यह भी पढ़ें: Jind News : सड़क पर आपस में लड़ रहे बेसहारा पशुओं से हादसा होने का बना डर