Bhiwani News : एक और पूर्व विधायक ने छोड़ी बीजेपी

0
194
Another former MLA left BJP
 पूर्व विधायक शशीरंजन परमार के समर्थन में महापंचायत में उपस्थित लोग।

(Bhiwani News) भिवानी। तोशाम से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रहे शशीरंजन परमार ने भारतीय जनता पार्टी छोडक़र निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि तोशाम की जनता के असीम प्यार सहयोग व समर्थन को देखते हुए वे 11 सितंबर को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरेंगे। इससे पहले कैरू की बाबा मुंगीता धर्मशाला में सर्वजातीय महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। लोगों में इस बात का रोष था कि यहां  दिन-रात मेहनत करने वाले पूर्व विधायक शशीरंजन परमार को भाजपा ने टिकट ने देकर कांग्रेस से आई श्रुति चौधरी को टिकट दे दिया।

शशीरंजन परमार ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि 36 बिरादरी के लोग मेरे साथ

महापंचायत में तोशाम विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया। मंच से घोषणा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 10 वर्ष से पूर्व विधायक शशीरंजन परमार तोशाम हल्के में दिन-रात मेहनत कर रहे है। अब चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्हें उम्मीदवार ना बनाकर कुछ दिन पहले भाजपा में आई श्रुुति चौधरी को टिकट देकर घोर अन्याय किया है। वक्ताओं का कहना था कि जिन्होंने इतने वर्षों तक मेहनत की, फसल काटने के समय किसी और को फसल काटने का अधिकार दे दिया गया है। यहां की जनता इस अन्याय को सहन व स्वीकार नहीं करेगी। अंत में शशीरंजन परमार ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि 36 बिरादरी के लोग मेरे साथ है। मैं हमेशा इलाके की जनता के सुख-दुख में शामिल होता रहा हूं। आगे भी मै हमेशा आपके साथ हूं। यहां के चुने हुए विधायक जो पहले कांग्रेस में थे, केवल वोट मांगने के लिए जनता के बीच आते थे। मैंने हर घड़ी जनता का साथ दिया। कोरोना कल में भी घर-घर जाकर लोगों की मदद की। मगर अब जब चुनाव का समय आया तो मुझे टिकट न देकर दूसरे को टिकट दे दी गई है।शीरंजन परमार ने कहा कि आपके  समर्थन व प्यार  को देखते हुए 11 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

इस मौके पर सुड्डदरपाल सरपंच प्रधान सरपंच एसोसिएशन कैरू, सुल्तान सरपंच देवावास प्रधान सरपंच एसोसिएशन तोशाम, सुभाष रंगा सरपंच कैरू, लाला प्रधान, जिलापार्षद नरेंद्र देवराला, उमेद कादयान सरपंच, सतबीर चांगिया ईशरवाल, सुरेश, सतपाल सिहाग, मुकेश जांगड़ा, रामफल कालिया मिरान, टोनी, सत्यनारायण फौजी, संजय, सुरेंद्र बीडीसी, राजू, संजय शर्मा, समजेश रापडिय़ा, सुभाष जांगड़ा जुई, भीम सोनी, भुंडूराम, जयपाल सरल, बंसी यादव ढाणी शंकर, रामकिशन सरपंच, राजकुमार राजू टीटाणी, नरेश शर्मा ब्राह्मण प्रधान, बीरसिंह पूर्व सरपंच, रामचंद्र स्वामी बुसान, पवन टांक मास्टर, राजेंद्र वर्मा, रामवतार शर्मा मंढाण, मुकेश वालिया, रमेश कतवार, डा. अमरसिंह पूर्व सरपंच धारण, ओमप्रकाश कालीरावना, रोशन भुक्कल साहलेवाला, छाजुराम, सतबीर, रामफल डाडम, रणबीर पूर्व सरपंच, सज्जन, प्रवेश शर्मा, विनोद प्रजापति ढाणीमाहु, विनोद, पुरुषोत्तम, सुभाष, परमानंद, कृष्ण पत्थरवाली, बिजेंद्र, सूरजभान खावा, बहादुर सिंह अलखपुरा,भीम जांगड़ा, डा. राजेंद्र, राहुल, शेंकी, तरुण, विक्रम किरावड़ सहित अनेक गांवों के व्यक्ति मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : रविवार से पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों की पांच दिवसीय कार्यशाला हुई शुरू