(Bhiwani News) भिवानी। लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल में आज स्कूल के वार्षिकोत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन श्री हनुमान जोहड़ी मन्दिर के महंतचरण दास जी महाराज के सानिध्य में स्कूल के प्रधान त्रिलोकचंद गोयल व समाज सेवी रमेश हेतमपुरिया की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के पुर्व मंत्री व भिवानी के वर्तमान विधायक घनश्याम दास सर्राफ, चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ. भावना शर्मा, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के महासचिव पवन बुवानीवाला, दिल्ली से राज कुमार कसेरा व गंगानगर से डॉ. रमेश जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
स्कूल के प्रधान त्रिलोकचंद गोयल ने अपने उद्बोधन में आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की आगामी गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि बच्चों, अध्यापकगण व अभिभावकों के कठिन परिश्रम की वजह से तीनो स्कूलों के लगभग 2200 बच्चों ने स्कोलरशिप ग्रहण की व अपनी उत्कृष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए लगभग 2400 विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुती दी। स्कूल के बच्चों द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन ने कहा कि शिक्षा का एक विद्यार्थी के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। उहोने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों व अपनी संस्कृति को भी महत्व देना चाहिए।
उन्होने विद्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में हमे अपने बच्चों को अत्याधिक सुविधाए न देकर उनको उच्च संस्कार प्रदान करने चाहिए व उनको आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना चाहिए। प्रबंध निदेशक डॉ. पवन गोयल ने बताया कि लिटिल हार्टस ग्रुप के सभी विद्यालयों के बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए पूर्णतया वातानुकुलित वातावरण, इंगलिश स्पीकिंग कक्षाए, प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी, ओलंपियाड परीक्षाएँ, कैरियर काऊंसलिंग जैसी सुविधाएँ पुरे सत्र के दौरान उनके स्लेबस के साथ-साथ उनको प्रदान की जा रही हैं जिससे सभी विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में जाकर एक विकसित समाज का निर्माण कर सकें।
इस अवसर पर चतुर्थ कक्षा के कृष, लक्ष, नव्या, काव्या, हिमान्या, वंशिका, माही, ऋद्धि, खुशी, मानसी, खुशी, हितेन ने ‘मोरया रे’, मानवी, काव्यांजली, रश्मि, इशिका, नायरा, कनक, रूपिका, अवनि, दिव्यांशी ने ‘कालो कूद पड़ो मेले में’, चारू, आयुष, प्रियांश, कुंज, नव्या, श्रुति, भव्या, प्रियांशी, मान्या, गरिमा ने ‘मैं बरसाने की छोरी’, पाँचवी कक्षा के यमन, परिधि, नवल, देवांश, आदित्य, दिशांत, हर्षिता, समर्थ ने ‘गणपति गाँव चले’, अभिराज, सोमेन, देवांश, युवान, सुदीप, गिरिशा, प्रथा, मानसी, भूमि, वान्या, अनन्या, रिद्धी, तमन्ना ने
‘मटकी फुट जावेगी’, नक्ष, पियुश, यष, धैर्य, युवांश, भव्या, भूमि, स्नेहा, आशिता, महिमा, आदित्य शर्मा, फाल्गुनी, गुन्जन ने ‘शुभ दिन आयो’ आदि गीतो पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। पांचवी कक्षा के आयुष, आहना, पल्लवी, देवांश, परिधी, आरूषी, मन्नत, मितेश, आशिमा द्वारा प्रस्तुत ‘देशभक्ति गीत’ ने पुरे सदन को देशभक्ति के रंग में रंग दिया और पुरा सदन भारत माता की जय व वन्देमातरम के नारों से गुंज उठा। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन नन्हे मुन्हे बच्चों के साथ-साथ ऐश्वर्या सिंघल व मेघा जैन द्वारा किया गया। आए हुए अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में सर्वश्रेेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स
यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM