Bhiwani News : लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

0
102
Bhiwani News : लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन
लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चें।

(Bhiwani News) भिवानी। लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल हालुवास गेट भिवानी में दूसरे दिन लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल, देवसर, लिटल हार्टस पब्लिक स्कूल, भिवानी की छठी कक्षा व लिटिल हार्टस कान्वेंट स्कूल की तृतीय कक्षा का वार्षिकोत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन श्री श्री 1008 बाबा जहरगिरि मंदिर के महंत डॉ. अशोकगिरी जी महाराज के सानिध्य में व स्कूल के प्रधान त्रिलोकचंद गोयल की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज, भिवानी नगर परिषद के चैयरमैन भवानी प्रताप मुख्य अतिथि के रूप में तथा डॉ. रूपेन्द्र रंगा, डॉ. राकेश भारद्वाज, डा.ॅ करण पूनिया्, विजय किशन शर्राफ, राकेश कटारिया एडवोकेट, प्राईवेट स्कुल एसोसिएशन के प्रधान रामअवतार शर्मा्, अमित डागर, यतिंदर नाथ जी, करण मिर्ग, श्री बी.डी. आर्य, सुभाष, कृष्ण हाडा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ आए हुए अतिथियों द्वारा शिक्षा की देवी माँ सरस्वती, भगवान श्री गणेश व लडुवे गोपाल के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुआ।

स्वागत गीत व मधुर गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत

वार्षिक समारोह में स्कूल के बच्चों ने हरियाणवी नृत्य, स्वागत गीत व मधुर गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। स्कूल के प्रधान त्रिलोकचंद गोयल ने अपने उद्बोधन में आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की आगामी गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि बच्चों, अध्यापकगण व अभिभावकों के कठिन परिश्रम की वजह से आज लिटल हार्टस पब्लिक स्कूल, देवसर, लिटल हार्टस पब्लिक स्कूल, भिवानी की छठी कक्षा व लिटिल हार्टस कान्वेंट स्कूल की तृतीय कक्षा के लगभग 700 बच्चों ने स्कॉलरशिप ग्रहण की।

प्रत्येक व्यक्ति में आत्मिक विकास की अपार संभावनाएं छिपी होती है 

स्कूल के बच्चों द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बाल्यकाल में प्रत्येक व्यक्ति में आत्मिक विकास की अपार संभावनाएं छिपी होती है उनको निकालने के लिए एक कुशल अध्यापक का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के अलावा खेल, चित्रकला, सांस्कृतिक गतिविधियां, शैक्षणिक गतिविधियाँ आदि किसी न किसी विषय में अवश्य भाग लेना चाहिए।

बचपन में जो बच्चे हर क्षेत्र में पारंगत होने का प्रयास करते है वही अपने जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त करने में कामयाबी हासिल करते हैं। बच्चों को मन लगाकर अपनी शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए।

आए हुए अतिथियों ने भी अपने उद्बोधन में स्कूल द्वारा की जा रही गतिविधियों की सराहना की व मेहनती अध्यापक-अध्यापिकाओं व बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रबंध निदेशक पवन गोयल ने बताया कि लिटल हार्टस परिवार के विद्यार्थी पूरे वर्ष के दौरान अपनी पूरी लगन से विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हुए अनेक उपलब्धियाँ प्राप्त कर चुके है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : नागरिकों की समस्या के मद्देनजर नगर परिषद ने शहर में चलाया बंदर पकड़ने का अभियान