Bhiwani News : वैश्य मॉडल स्कूल में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

0
64
वैश्य मॉडल स्कूल में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

(Bhiwani News) भिवानी। वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित द्वि-दिवसीय वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर हरियाणा सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी (महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एवं सिंचाई व जल संसाधन मंत्रालय) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वसंत पंचमी का पर्व हमें परिवर्तन का संदेश देता है। जिस प्रकार प्रकृति में इस समय बदलाव आता है, वैसे ही विद्यार्थियों में भी नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और संस्कारों के माध्यम से विद्यार्थियों को देश और समाज के प्रति जागरूक बनाना आवश्यक है ताकि वे अपने विद्यालय, परिवार और राष्ट्र का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर श्रीमती श्रुति चौधरी को विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

देश एवं समाज की जागरूकता में शिक्षा व संस्कारों की अग्रणी भूमिका : श्रुति चौधरी

विधायक घनश्याम दास सर्राफ ने विद्यार्थियों को अपने कौशल और परिश्रम से नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया और इस भव्य आयोजन की सराहना की। डॉ. पवन कुमार बुवानीवाला (महासचिव, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट, भिवानी) ने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से भिवानी शहर में पांच से छह शिक्षण संस्थाएं संचालित हो रही हैं, जहां हजारों विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत का हर बच्चा शिक्षित होकर आगे बढ़े, जिससे उसका जीवन समृद्ध हो सके।
वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट एवं वैश्य मॉडल प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता (सुप्रसिद्ध अधिवक्ता) ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर्ष और उल्लास के इस पावन पर्व पर विद्यालय में द्वि-दिवसीय वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन अत्यंत हर्ष का विषय है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में लगभग 3,800 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जो विद्यालय की ख्याति को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा दृष्टि बाधितों के लिए एक यंत्र विकसित किया जा रहा है, जो सफल होने पर समाज के लिए अत्यंत उपयोगी होगा।

विद्यार्थी प्रतिभा निखार में अध्यापक-अभिभावकों की हो संयुक्त भूमिका : शिवरतन गुप्ता

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती श्रुति चौधरी, समारोह अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता, अति विशिष्ट अतिथि घनश्याम दास सर्राफ (विधायक एवं पूर्व मंत्री, हरियाणा सरकार) और अजय गुप्ता (उपाध्यक्ष, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट, भिवानी) के करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष डॉ. पवन कुमार बुवानीवाला (महासचिव, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट, भिवानी) एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कमला गुरेजा ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स एवं गर्ल्स गाइड ने बैंड की मधुर धुन और करतल ध्वनि के साथ मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

इस समारोह में पूर्व कोषाध्यक्ष सुंदरलाल अग्रवाल, पूर्व सदस्य कमलेश चौधरी, पवन अग्रवाल, पूर्व निदेशक एवं प्राचार्य ओमप्रकाश जोशी, वैश्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, प्रोमिला सिहाग, महेश गर्ग, श्रीमती माया यादव, सुनील सर्राफ, राम अवतार शर्मा, शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं शहर के अनेक गणमान्य एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: OPPO K12x 5G पर बेहतरीन डिस्काउंट, देखें फीचर्स