• धर्म-संस्कृति व प्रकृति को संरक्षण देना बहुत जरूरी : श्रीमहंत डॉ. अशोक गिरी

(Bhiwan News) भिवानी। जिला के गांव केलंगा में श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा श्रीश्याम मंदिर में वार्षिक फाग महोत्सव एवं कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से गांव में बाबा श्याम का निशान लेकर प्रभात फेरी और शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी, जो बाबा श्याम के जयकारों के साथ पूरे गांव में भ्रमण करती रही।

आयोजन स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और धार्मिक उन्नति के उद्देश्य से किया गया

कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और धार्मिक उन्नति के उद्देश्य से किया गया। इस अवसर पर स्वच्छ पर्यावरण यज्ञ हवन का आयोजन भी किया गया, जिसमें ग्रामवासी और भक्तगण बढ़-चढ़ कर शामिल हुए। कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

धार्मिक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सिद्ध पीठ बाबा जहर गिरी आश्रम के श्रीमहंत डॉ. अशोक गिरी महाराज शामिल हुए। उन्होंने श्रीश्याम बाबा के प्रति श्रद्धा और आस्था का निर्वहन करते हुए भक्तों और ग्रामवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में धर्म और संस्कृति संरक्षण की आवश्यकता बहुत जरूरी है और बताया कि इन आयोजनों के माध्यम से हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुडऩे का मौका मिलता है।

इसके अलावा उन्होंने गांववासियों से अपील की कि वे स्वच्छ पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं। धार्मिक कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र कुमार व पराग कुमार ने कहा कि यहां खाटू श्याम बाबा के मंदिर में सभी कार्य यहां पर ट्रस्ट द्वारा ही किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : नगर परिषद द्वारा खुले में कूड़ा डालने के 10 डंपिंग प्वाइंट कराए गए बंद