- विद्यार्थियों को नए उत्साह व प्रेरणा की अनुभूति कराते है वार्षिकोत्सव कार्यक्रम : कुलसचिव भावना शर्मा
(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय हांसी रोड़ पर स्थित लिट्ल किड्जी स्कूल के वार्षिकोत्सव उमंग-2025 का आयोजन स्थानीय दिनोद गेट स्थित टिबड़ेवाल सभागार में बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास से किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलसचिव भावना शर्मा ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथियों के तौर पर श्रद्धानंद शर्मा, डा. रितु सिंह, जयंत सिंगला, विवेक कोकडा एवं सारिका कोकड़ा तथा अधिवक्ता ललित शर्मा पहुंचे।
सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को अतिथिगणों ने मंच पर सम्मानित किया
समारोह की अध्यक्षता एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी संदीप शर्मा एवं प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान रामअवतार शर्मा ने की तथा मंच का संचालन काजल ने किया। वार्षिक उत्सव उमंग-2025 के दौरान छात्र-छात्राओं ने नृत्य, रेट्रो रेपिड नृत्य, लघु नाटिका वृद्धाश्रम आदि की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को अतिथिगणों ने मंच पर सम्मानित भी किया।
मुख्य अतिथि सीबीएलयू की कुलसचिव भावना शर्मा ने कहा कि विद्यालय के वार्षिकोत्सव का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के रुचियों एवं प्रगति का लेखा-जोखा जानना भी होता है। उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव जैसे आयोजनों से विद्यार्थियों को नए उत्साह व प्रेरणा की अनुभूति होती है।
प्रधानाचार्या सिल्की चावला एवं निदेशक प्रवीण सोनी ने आए हुए अतिथिगण तथा अभिभावकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि लिट्ल किड्जी स्कूल का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास कर उन्हे सफल, सभ्य व सशक्त नागरिक बनाना है। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को मिली बड़ी जिम्मेवारी पर पार्षदों ने जताई खुशी