• अन्नकूट प्रसाद वितरण जैसे कार्यक्रम बढ़ाते है आपसी भाईचारा व प्रेम की भावना : सांसद धर्मबीर सिंह

(Bhiwani News) भिवानी। युवा जागृति एवं जन कल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए जा रहे 9 दिवसीय दीपावली महोत्सव के तहत शनिवार को स्थानीय हनुमान ढ़ाणी हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम में अन्नकूट प्रसाद वितरित किया गया।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम में सान्निध्य मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज का रहा। प्रसाद वितरण से पहले श्रीराम महायज्ञ, गोवर्धन पूजा भी की गई तथा उपस्थित अनेक श्रद्धालुओं को जल एवं पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छता अपनाने की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति में अन्नकूट का विशेष महत्व है। जब भगवान श्रीकृष्ण ने लोगों को बारिश से बचाने के लिए अपनी अंगुली पर गोवर्धन पर्वत को उठाया था और लोगों की जान बचाई थी।

उसके बाद जश्र के रूप में ग्रामीणों ने अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया था। उसी परंपरा को आगे बढाते हुए आज भी पूरे उत्साह से अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि अन्नकूट उत्सव का एक मुख्य उद्देश्य प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करना भी है। इसमें अन्न, फल, सब्जियां आदि को अर्पित कर यह संदेश दिया जाता है कि जीवन के स्रोतों का सम्मान और संरक्षण करना भी जरूरी है।

सांसद धर्मबीर सिंह ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे मोटे अनाज, आयुर्वेदिक व योग पर अधिक से अधिक ध्यान दे तथा स्वस्थ जीवनशैली को अपनाएं। इस अवसर पर पुजारी ध्यान दास, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सैनी, पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार, विजय शर्मा कुंगड़, हरेंद्र पुनिया, प्रदीप पीटीसी, वरूण बजरंगी, मोनिया सैनी, विजय सैन, श्याम सुंदर सचिव रेडक्रॉस रोहतक, कांता शर्मा, विकास शर्मा, मीना, विजय सैनी, हरीश सैनी, सुनील जांगड़ा, सतीश फौगाट, सुरेंद्र लोहचब सहित अनेक श्रद्धालु गण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Nuh News : पाबंदी के बावजूद जमकर चली आतिशबाजी, जिला का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बढा