Bhiwani News : गांव लोहानी का बेटा अंकेश बना भारतीय तटरक्षक बल में असिस्टेंट कमांडेंट

0
65
Bhiwani News : गांव लोहानी का बेटा अंकेश बना भारतीय तटरक्षक बल में असिस्टेंट कमांडेंट
अंकेश के चयन पर पासिंग आऊट परेड में शामिल होते उनके माता-पिता।
  • भारतीय तटरक्षक बल में अस्सिटेंट कमांडेंट बनने वाला गांव का पहला युवा है अंकेश

(Bhiwani News) भिवानी। जिला के गांव लोहानी निवासी अशोक कुमार के पुत्र अंकेश कुमार का चयन भारतीय तटरक्षक बल में अस्सिटेंट कमांडेंट के पद पर हुआ है।अंकेश गांव का पहला युवा है, जो भारतीय तटरक्षक बल में अस्सिटेंट कमांडेंट के पद पर चयनित हुआ है।

अंकेश की उपलब्धि से समस्त जिला के लोगों में खुशी का माहौल है तथा वे इसे अन्य युवाओं को प्रेरणा के रूप में देख रहे है। अंकेश के चयन पर उनके पिता अशोक कुमार, माता मंजू बाला व बहन अक्षिका केरल के कन्नौर जिला के इंडियन नेवल एकेडमी इजीमाला में पासिंग आऊट परेड में शामिल हुए तथा बेटे के गौरव के क्षण के साक्षी बने।

नडीए में चयन किसी भी युवा के लिए गौरव और गर्व की बात

अपने बेटे अंकेश के चयन पर उनके माता-पिता अशोक कुमार व अंजू बाला ने कहा कि एनडीए में चयन किसी भी युवा के लिए गौरव और गर्व की बात है। यह ना केवल एक शानदार करियर का रास्ता खोलता है, बल्कि देश और समाज के प्रति योगदान देने का अवसर भी प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में चयन से युवाओं को राष्ट्र सेवा का अवसर, नेतृत्व क्षमता का विकास व अनुशासन, देश की सुरक्षा में योगदान का अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि अंकेश गांव का पहला ऐसा युवा है, जिसका चयन भारतीय तटरक्षक बल में अस्सिटेंट कमांडेंट के पद पर हुआ है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले अंकेश का चयन भारतीय सेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर भी हुआ था, लेकिन उन्होंने भारतीय तटरक्षक बल की नियुक्ति को प्राथमिकता दी। उन्होंने अन्य युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा व खेल को बराबर की प्राथमिकता दे, ताकि राष्ट्र की तरक्की में अपनी भूमिका अदा कर सकें।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : 10वीं एशिया पेसिफिक में पदक विजेता दिव्यांग खिलाडिय़ों का पालेराम चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया स्वागत