Bhiwani News : विश्वविद्यालय टॉपर बनी गांव दिनोद की अंजली, सीएम ने किया सम्मानित

0
92
Bhiwani News : विश्वविद्यालय टॉपर बनी गांव दिनोद की अंजली, सीएम ने किया सम्मानित
कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की टॉपर गांव दिनोद निवासी अंजली।
  • अपनी मेहनत एवं लग्न की बदौलत बेटियां भर रही है सपनों की उड़ान : जगदीश बिबान

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी जिला की बेटियों ने खेल व शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा एवं मेहनत के दम पर विश्व भर में अलग पहचान बनाने का काम किया है तथा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसी फेहरिस्त में अब जिला के गांव दिनोद निवासी अंजली का नाम भी जुड़ गया है। जिन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एमएससी इकोनॉमिक्स में विश्वविद्यालय टॉपर बनी तथा गोल्ड मैडल हासिल किया।

कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में 34वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया

गोल्ड मैडलिस्ट कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की टॉपर अंजली की उपलब्धि पर उन्हे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सम्मानित कर हौसला बढ़ाया। बता दे कि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में 34वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सम्मानित किया।

जिसमें गांव दिनोद निवासी ईश्वर सिंह व मैनावंती की पुत्री अंजली को विश्वविद्यालय टॉपर होने पर सीएम द्वारा सम्मानित किया गया। बेटी की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए अंजली के चाचा जगदीश बिबान (जग्गू) ने कहा कि उन्हे अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर बेहद गर्व है।

बेटियां अपनी मेहनत एवं लग्न की बदौलत सफलता की हर उड़ान भर रही

उन्होंने कहा कि बेटियां अपनी मेहनत एवं लग्न की बदौलत सफलता की हर उड़ान भर रही है, जिसके लिए वे बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि बेटियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हे तराशने एवं प्रोत्साहन की जरूरत है।

ऐसे में यह अभिभावकों का फर्ज है कि वे अपनी बेटियों की प्रतिभा को समझे तथा उन्हे आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करें। अंजली ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने पिता ईश्वर सिंह, माता मैनावंती सहित अन्य परिजनों को दिया।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : जेल लोक अदालत में मौके पर ही एक मुलजिम को दिए रिहा करने के आदेश