Bhiwani News : गांव संडवा में परिवहन अव्यवस्था को लेकर नाराज छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल काटा
(Bhiwani News) तोशाम। मंगलवार को सुबह गांव संडवा में परिवहन अव्यवस्था को लेकर नाराज छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल काटा। छात्रों द्वारा बहल से तोशाम के लिए गांव संडवा पंहुची बस को रोक लिया व नारेबाजी शुरू की। करीबन दो घन्टे बाद पुलिस ने मौके पर पंहुचकर बस को छुड़वाकर तोशाम के लिए रवाना किया। इनसो राष्ट्रीय सदस्य सुखबीर संडवा ने बताया कि गांव में सुबह बहल व लोहारू से आने वाली बस का वाया बंद कर दिया गया है। जिससे छात्र- छात्राओं को तोशाम कॉलेज जाने में देरी हो जाती है।
अब छात्रों को सुबह 10 बजे आने वाली बस में जाना पड़ता है। एक सप्ताह पहले सरपंच कृष्ण कुमार ने जीएम से सम्पर्क किया था। लेकिन अभी तक उसका समाधान नहीं हुआ। मंगलवार को भी सरपंच कृष्ण कुमार ने रोडवेज जीएम से मिलकर समाधान करने की मांग की। जिस पर जीएम ने स्टाफ की कमी का हवाला दिया व एक दो दिन में स्टॉफ आने के बाद बस चलाने की बात कही।