Bhiwani News : गांव संडवा में परिवहन अव्यवस्था को लेकर नाराज छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल काटा

0
231
Angry students created ruckus in village Sandwa due to transportation problem
(Bhiwani News) तोशाम। मंगलवार को सुबह गांव संडवा में परिवहन अव्यवस्था को लेकर नाराज छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल काटा। छात्रों द्वारा बहल से तोशाम के लिए गांव संडवा पंहुची बस को रोक लिया व नारेबाजी शुरू की। करीबन दो घन्टे बाद पुलिस ने मौके पर पंहुचकर बस को छुड़वाकर तोशाम के लिए रवाना किया। इनसो राष्ट्रीय सदस्य सुखबीर संडवा ने बताया कि गांव में सुबह बहल व लोहारू से आने वाली बस का वाया बंद कर दिया गया है। जिससे छात्र- छात्राओं को तोशाम कॉलेज जाने में देरी हो जाती है।
अब छात्रों को सुबह 10 बजे आने वाली बस में जाना पड़ता है। एक सप्ताह पहले  सरपंच कृष्ण कुमार ने जीएम से सम्पर्क किया था।  लेकिन अभी तक उसका समाधान नहीं हुआ। मंगलवार को भी सरपंच कृष्ण कुमार ने  रोडवेज जीएम से मिलकर समाधान करने की मांग की। जिस पर जीएम ने स्टाफ की कमी का हवाला दिया व एक दो दिन में स्टॉफ आने के बाद बस चलाने की बात कही।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के प्रियांशु ने जीता गोल्ड

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान शेड्यूल में किया बदलाव : डीसी

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : जन सुनवाई का सशक्त प्लेटफार्म समाधान शिविर : एसडीएम मनोज दलाल