- एक ही मोहल्ले के लोगों को बांटा अलग अलग वार्डो में, वर्ष 2018 के बाद चार चुनाव होने के बाद भी सूची से नहीं काटे गए मृत व्यक्तियों के नाम
- 6 जनवरी को होगा फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन: तेजपाल सिंह
(Bhiwani News) लोहारू। विगत दिवस नपा द्वारा जारी की गई वार्ड वाइज ड्राफ्ट मतदाता सूची को लेकर नगरवासियों में खासा रोष देखने को मिल रहा है। जनवरी-फरवरी माह में प्रस्तावित नपा चुनाव के लिए नगर वासियों द्वारा मतदाता सूची का ड्राफ्ट देखने के लिए जो उत्सुकता देखने को मिली थी वह ड्राफ्ट देखने के साथ ही निराशा में बदल गई। नपा द्वारा अबकी बार एक वार्ड नया बनाया गया है तथा अब लोहारू नपा चुनाव के लिए 14 वार्ड होंगे।
वार्ड वाइज ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद संजय खंडेलवाल, अशोक बड़सीवाल, सोमवीर, ओमप्रकाश सोलंकी, पवन कुमार आदि लोग मतदाता सूची के पन्ने पलटते नजर आए। उनकी मांग है कि मतदाता सूची में बहुत वार्डबंदी, मृतकों के वोट, एक वार्ड से दूसरे वार्ड में एक ही घर के लोगों को अलग-अलग करना जैसी बहुत सी खामियां हैं इसलिए प्रशासन से अनुरोध है कि इसको दुरूस्त किया जाए।
नगरवासी मतदाता सूची में अपना नाम व वार्ड ढूंढते रहे
उल्लेखनीय है कि नपा लोहारू की ड्राफ्ट मतदाता सूची में कुल मतदाता 11075 हैं जिनमें 5759 पुरुष मतदाता तथा 5315 महिला मतदाता शामिल हैं। इस बार एक वार्ड नया बनाया गया है और वार्डबंदी भी नए सिरे से की गई है जिस कारण वार्ड वाइज सूची में मतदाता को अपना नाम ढूंढने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आलम यह रहा कि नगरवासी मतदाता सूची में अपना नाम व वार्ड ढूंढते रहे लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें मतदाता सूची में नाम तो देखने को मिला परंतु उनके परिवार के सदस्यों के नाम किसी ओर वार्ड में मिले।
नपा द्वारा की गई वार्डबंदी को लेकर भी नगर वासियों में रोष देखने को मिल रहा
एक ही परिवार को अलग-अलग वार्ड में बांट दिया गया है। वहीं पुराने वार्डो को बदलकर नया वार्ड तो बना दिया लेकिन आसपास के घरों को एक वार्ड में जोड़ दिया तो बीच के एक घर को अन्य वार्ड में जोड़ दिया गया। ऐसे में नपा द्वारा की गई वार्डबंदी को लेकर भी नगर वासियों में रोष देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि नपा ने वार्ड बंदी तथा वार्ड का सीमांकन किस आधार पर किया गया है यह स्पष्ट नहीं है तथा एक ही मोहल्ले के लोगों को अलग-अलग वार्ड में बांट दिया गया है।
नपा चुनाव के बाद दो लोकसभा आम चुनाव व दो विधानसभा चुनाव वर्ष 2019 व 2024 में हो चुके है
कहीं कहीं एक ही परिवार के सदस्यों को अलग अलग वार्ड में शामिल कर दिया गया है। वहीं इस ड्राफ्ट मतदाता सूची में सैकड़ों लोगों के ऐसे नाम है जो मृत हो चुके है। नगर में करीब पांच से दस वर्ष पूर्व मृत लोगों के नाम भी अभी तक मतदाता सूची से नहीं काटे गए है जबकि नपा चुनाव के बाद दो लोकसभा आम चुनाव व दो विधानसभा चुनाव वर्ष 2019 व 2024 में हो चुके है।
इसके बावजूद भी मतदाता सूची में संशोधन न किए जाने पर भी सवाल उठ रहे है। हालांकि ड्राफ्ट मतदाता सूची को लेकर अगर कोई नागरिक अपने दावे पर आपत्तियां दर्ज करना चाहता है, तो वह रिवाइजिंग अथॉरिटी के समक्ष 23 दिसंबर तक नगर पालिका कार्यालय लोहारू में प्रस्तुत कर सकता है। इसके बाद 27 दिसंबर तक रिवाइजिंग अथॉरिटी इन दावे व आपत्तियों का निपटान करेंगे तत्पश्चात 31 दिसंबर तक अगर कोई नागरिक रिवाइजिंग अथॉरिटी के फैसले से संतुष्ट नहीं है, तो वह उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है।
उन्होंने बताया कि 6 जनवरी, 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। लेकिन नगरवासियों में इस बात को लेकर अधिक रोष है कि आखिर नपा द्वारा वार्ड बंदी व वार्ड की सीमाओं का निर्धारण किस आधार पर किया गया है।
इस बारे में नपा सचिव तेजपाल सिंह तंवर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट मतदाता सूची को लेकर अगर कोई नागरिक अपने दावे पर आपत्तियां दर्ज करवाना चाहता है तो वह 23 दिसंबर तक नगर पालिका कार्यालय लोहारू में प्रस्तुत कर सकता है। लोगों को मतदाता सूची को लेकर हिकसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। 6 जनवरी, 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Jind News : सात जनवरी से 16 जनवरी तक दिल्ली-बठिंडा ट्रैक पर आवागमन करने वाली 11 ट्रेनें रहेंगी रद्द