- सरकार 3जी फोन देकर ले रही है 5जी का काम : राजबाला
(Bhiwani News) भिवानी। जिला की सभी वर्कर्स ने बुधवार को जिला मुख्यालय कार्यालय पर तीन दिवसीय धरना दिया, जिसमें मुख्य मांग पोषण ट्रैक्टर पर फेस कैप्चर करने के बारे में और 3जी फोन सही ढंग से काम ना करने के बारे में थी। धरने की अध्यक्षता राजबाला निनान और संचालन राजबाला शर्मा ने किया। जिला प्रधान राजबाला निनान ने कहा कि सरकार 3जी फोन देकर हम वर्कर से 5जी काम ले रही है।
लाभार्थी 2-2 घंटे तक इंतजार करता रहता
मानदेय के नाम पर ना बराबर सैलरी देती है। भिवानी जिले में कई ऐसे गांव है, जहां पर नेटवर्क की समस्या है। सरकार द्वारा जो फोन दिए गए हैं वह हैंग हो जाता है। उसमें फेस कैप्चर करना तो बहुत दूर की बात है। फेस कैप्चर करते हुए ओटीपी इनवैलिड बताता है और लाभार्थी 2-2 घंटे तक इंतजार करता रहता है, लेकिन उसका फेस कैप्चर नहीं हो पता है जिससे वर्कर और लाभार्थियों में मनमुटाव की भावना होने लगी है।
सीटू नेता ओमप्रकाश कामरेड ने बताया सरकार वर्कर्स की कोई सुनवाई नहीं कर रही है। उनको दबाने के लिए हर प्रयास कर रही है। राजबाला शर्मा ने कहा कि वर्कर को उच्च कोटि के फोन या टैब दिए जाएं। सिम और डाटा पूरा उपलब्ध करवाया जाए। वर्कर का 26 हजार न्यूनतम वेतन किया जाए। वर्कर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी हुआ ग्रेजुएट का फैसला लागू किया जाए।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : छात्रा कीर्ति ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक