Bhiwani News : 97वीं अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी में झुप्पा कलां के आनंद नेहरा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

0
49
Bhiwani News : 97वीं अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी में झुप्पा कलां के आनंद नेहरा का उत्कृष्ट प्रदर्शन
अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी नई दिल्ली में झुप्पा कलां के आनन्द नेहरा को सम्मानित करते हुए आयोजक।
  • नई दिल्ली में किया एमडीयू रोहतक का नाम रोशन

(Bhiwani News) लोहारू। विगत दिवस 97वीं अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी नई दिल्ली का आयोजन अखिल भारतीय ललित कला एवं शिल्प सोसायटी नई दिल्ली द्वारा किया गया। जिसमें पूरे भारत से कला प्रेमियों और नायाब कलाकारों ने हिस्सा लिया।

पूरे देश से हजारों कलाकारों ने पेंटिंग, ड्राइंग, ग्राफिक, डिजिटल आट्र्स जैसी 22 कलाओं में अपना हुनर दिखाया

इस प्रतिस्पर्धा में पूरे देश से हजारों कलाकारों ने पेंटिंग, ड्राइंग, ग्राफिक, डिजिटल आट्र्स जैसी 22 कलाओं में अपना हुनर दिखाया। इसमें झुप्पा कलां के आनन्द नेहरा 10 हजार रुपये कैश प्राइज व सर्टिफिकेट मिली है। हरियाणा राज्य का नाम रोशन करने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के विजुअल आट्र्स के छात्र आनन्द नेहरा, राहुल और प्रिंस ने हिस्सा लिया। इन छात्रों ने न केवल हिस्सा लिया बल्कि कला प्रदर्शनी में इनाम भी हासिल किया।

आनन्द नेहरा पुत्र रामपाल नेहरा जो कि भिवानी जिले के लोहारू तहसील से झुंपा कलां गांव के निवासी हैं फिलहाल एमडीयू में एमएफए तीसरे वर्ष के ड्राइंग और पेंटिंग के छात्र हैं उन्होंने वुडकट प्रिंट में तीसरा स्थान हासिल किया, जिसके लिए उन्हें 10 हजार रुपये का कैश प्राइज व सर्टिफिकेट मिला आनन्द नेहरा के शानदार प्रदर्शन की तारीफ राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. बीआर मणी ने भी की।

वहीं दृश्य कला विभाग के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट संजय ने छात्रों की मेहनत को सराहा। वहीं आनंद नेहरा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता प्रमिला-रामपाल नेहरा, अपने दादा-दादी सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधीक्षक दर्शनानंद नेहरा-संतोष देवी, चाचा अधिवक्ता करण सिंह नेहरा, हवलदार लोकराम नेहरा, मा. प्रदीप नेहरा, सिपाही परवीन नेहरा ,प्रवक्ता रचना नेहरा, सजना देवी, एसआई कांता रानी अपनी बड़ी बहन आईआईटीएन आशा नेहरा, मामा प्रीतम समेत समस्त परिजनों को दिया।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बिजली, पानी की समस्या को गंभीरता से लेकर अधिकारी करें समाधान: एसडीएम मनोज दलाल