Bhiwani News : आदर्श ब्राह्मण सभा भिवानी के बैनर तले जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित

0
58
Bhiwani News : आदर्श ब्राह्मण सभा भिवानी के बैनर तले जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित
जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान करते हुए आदर्श ब्राह्मण सभा भिवानी।

(Bhiwani News) भिवानी। आदर्श ब्राह्मण सभा भिवानी के बैनर तले विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान में रविवार को स्थानीय विद्या नगर स्थित सांस्कृतिक सदन में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्यअतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़ ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर चुनाव कमेटी के चयरमैन विनोद तंवर व सुमित जांगड़ा ने शिरकत की।

समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री डा. वासुदेव शर्मा ने की तथा मंच का संचालन अधिवक्ता सुमन शर्मा एवं पंकज शर्मा ने किया। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप तंवर, उपाध्यक्ष रेनू बाला सैनी, सचिव विनोद मुंढ़ाल, सह सचिव सोनू वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष कंचन रखेजा, ऑडिटर कन्हैयालाल, लाइब्रेरियन नीर कैलाश को पटका व पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

लोगों ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर होली पर पानी बचाने की अपील की

इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर होली पर पानी बचाने की अपील की। इस मौके पर मुख्यअतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़ ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन केवल एक अधिवक्ताओं का संगठन नहीं है, बल्कि यह न्याय व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह अधिवक्ताओं के बीच आपसी सहयोग, समर्पण और नेतृत्व को प्रोत्साहित करता है।

गौड ने कहा कि आमजन को न्याय दिलाने के लिए वे जिला बार एसोसिएशन के हर कार्य में उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व मंत्री डा. वासुदेव शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम अधिवक्ताओं की एकता, नेतृत्व और न्याय व्यवस्था में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो कि अधिवक्ता समुदाय के मनोबल को ऊंचा उठाने और एक सकारात्मक वातावरण बनाने में सहायक होता है।

इस अवसर पर सभा के संस्थापक आरके शर्मा, अध्यक्ष सुभाष कायला, ब्राह्मण विकास परिषद के अध्यक्ष सिल्कराम, चाणक्य मंच से राकेश गौड, 12 खाप प्रधान धर्मेंद्र शर्मा, पंडित सीताराम शर्मा पार्क समिति से राजकुमार शर्मा, लोकसेवा समिति से अधिवक्ता देवकांत, आस्था स्पेशल स्कूल से विजय शर्मा, सतीश धारेडू, अमित शर्मा, पार्षद अंकुर कौशिक, मंगतूराम बलियाली, मदन शर्मा, विनोद धारेडू, दीपक शर्मा, विजय खरकिया, प्रधान किशन कौशिक, बाबा साहेब एजुकेशन फाउंडेशन से जितेंद्र ग्र्रेवाल,ख्मुक्कु, अधिवक्ता सुभाष जिंदल, गणेश बंसल,

देवेंद्र परमार, दिनेश वर्मा, सुधीर शर्मा, पवन गौतम, राजेश आर्य, दिनेश वर्मा, राजीव गौड, राधेश्याम हालुवास, विजय चौहान, कुलभूषण शर्मा, राजबीर मास्टर, संदीप शर्मा, प्रो. देवेंद्र, सत्यनारायण शर्मा, सागर अत्री, सक्षम गौड, नवीन कौशिक, श्रीकांत वशिष्ठ, सुरेंद्र सैनी, राकेश छपारिया, अमित सोनी, राजेंद्र कौशिक, रामोतार शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : नई सब्जी मंडी के पीछे कटड़े व गोवंश के अंग मिलने पर मचा हडकंप