Bhiwani News : रैडक्रॉस भवन में टीबी मुक्त भारत जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता सेमिनार का हुआ सेमिनार

0
69
Bhiwani News : रैडक्रॉस भवन में टीबी मुक्त भारत जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता सेमिनार का हुआ सेमिनार
टीबी के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प दिलाते रैडक्रॉस सचिव।
  • सेमिनार में दिलाई वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए अभियान में सहयोग देने की शपथ

(Bhiwani News) भिवानी। जिला रैडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त महाबीर कौशिक के नेतृत्व में टीबी जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को स्थानीय रैडक्रॉस भवन में टीबी जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में विभिन्न गांवों तथा शहर के सैंकड़ों-युवतियों ने भाग लिया।

जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुए जागरूकता सेमिनार में टीबी उन्मूलन का संकल्प लिया और इस अभियान को सफल बनाने के लिए समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ ली गई। सेमिनार में युवक-युवतियों को संकल्प दिलाया गया कि वे टीबी के डर को मिटाने, टीबी के भेदभाव को खत्म करने तथा वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में तेजी व मजबूती से कार्य करेंगे।

टीबी एक गंभीर संक्रामक रोग

इस मौके पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि टीबी एक गंभीर संक्रामक रोग है, लेकिन सही इलाज और समय पर ध्यान देने से इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक बनाकर हम इस बीमारी को जड़ से खत्म कर सकते हैं।

सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि लगातार दो सप्ताह से अधिक खांसी, रात में पसीना आना, वजन घटना और थकान जैसे लक्षण होने पर तुरंत जांच करानी चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मुफ्त दवाइयों और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, और मरीजों को पौष्टिक आहार के लिए निक्षय पोषण योजना के तहत आर्थिक सहायता भी दी जाती है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सुन्दर शर्मा चुने गए नगर पालिका के अध्यक्ष : महेश कुमार