Bhiwani News : विधायक के प्रयासों से नगर परिषद व गौरक्षा दल के बीच हुआ समझौता

0
88
Bhiwani News : विधायक के प्रयासों से नगर परिषद व गौरक्षा दल के बीच हुआ समझौता
पांच दिनों से जारी गौरक्षकों का धरना समाप्त करवाते।
  • एंबुलेंस व तीन ड्राईवर वापिस देने के बाद गौरक्षा दल भिवानी ने धरना व क्रमिक अनशन किया समाप्त

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी नगर परिषद के कर्मचारियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप लगाकर स्थानीय विधायक घनश्याम सर्राफ के कार्यालय में गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार के नेतृत्व में जारी गौरक्षा का धरना व क्रमिक अनशन शुक्रवार को 5वें दिन समाप्त हो गया।

धरना समाप्त

भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ के प्रयासों से नगर परिषद द्वारा गौरक्षकों की मांग माने जाने के बाद गौरक्षा दल भिवानी के सदस्यों का गुस्सा शांत हुआ तथा उन्होंने अपना धरना समाप्त कर लिया।

शुक्रवार को हुई वार्ता बैठक में विश्व हिंदु परिषद के प्रांत मंत्री वरूण बजरंगी, नगर परिषद की वाईस चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय तंवर, सीआईडी इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सिटी एसएचओ सत्यनारायण, विधायक कार्यालय ललित, आनंद तंवर, पारस पहुंचे, जिन्होंने गौरक्षा दल भिवानी की मांग मानते हुए उन्हे पशु सेवा के लिए एंबुलैंस वापिस दे दी एंबुलैंस संचालन के लिए तीन ड्राईवर भी वापिस तैनात किए।

अपने निजी हित के लिए नहीं, बल्कि घायल या बीमार गाय व अन्य जानवरों का जीवन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे : प्रधान संजय परमार

इस मौके पर गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार ने कहा कि वे अपने निजी हित के लिए नहीं, बल्कि घायल या बीमार गाय व अन्य जानवरों का जीवन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने विधायक व नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि का आभार जताया कि उन्होंने पशु सेवा की महत्ता को समझा तथा गौरक्षा दल भिवानी को पशु सेवा के लिए सुविधाएं मुहैया करवाई।

गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार ने कहा कि गौरक्षा दल भिवानी का उद्देश्य प्रत्येक घायल या बीमार गाय व अन्य जानवरों तक समय पर चिकित्सा सुविधा पहुंचाना है, जिसके लिए वे हमेशा प्रयासरत्त रहते है तथा भविष्य में भी अपनी इस मुहिम को जारी रखेंगे। इस दौरान कर्मचारी यूनियन के प्रधान जयसिंह व नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी राजा राम ने आश्वासन दिया कि वे जीव सेवा में पहले भी तत्पर थे तथा भविष्य में भी रहेंगे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बेख़ौफ़ बदमाश : जीतुवाला जोहड़ क्षेत्र में चली गोलियां