Bhiwani News : भारी बारिश के बीच डीसी महावीर कौशिक ने स्थानीय भीम खेल परिसर में फहराया तिरंगा

0
98
Amidst heavy rains, DC Mahavir Kaushik hoisted the tricolor at the local Bhim Sports Complex
परेड़ की टुकड़ी का निरीक्षण करते डीसी व एसपी।
  • परेड की टुकडिय़ों ने साहस और शौर्य के जज्बे के साथ मार्च पास्ट कर किया राष्ट्रीय ध्वज को सलाम
  • समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों व युद्ध वीरांगनाओं के परिजनों को किया सम्मानित

(Bhiwani News) भिवानी। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थानीय भीम खेल परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। वीरवार को मूसलाधार बारिश भी प्रतिभागियों व समारोह में उपस्थित जनों के देशभक्ति के जज्बे को कम नही कर सकी, बल्कि बारिश के साथ राष्ट्र प्रेम, उत्साह और उमंग और अधिक बना। उपायुक्त महावीर कौशिक ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और बारिश के बीच ही राष्ट्रगान की धुन के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने एसपी वरुण सिंगला के साथ परेड का निरीक्षण किया। इससे पहले उपायुक्त स्थानीय नेहरू पार्क में शहीद स्मारक पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया।

स्वास्थ्य कारणों के चलते सांसद धर्मबीर सिंह समारोह में उपस्थित नहीं पाए। समारोह में अपना संदेश देते हुए डीसी श्री कौशिक ने सबसे पहले देश की आजादी में अपना बलिदान देने वाले ज्ञात व अज्ञात शहीदों और महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों के अमूल्य बलिदान की बदौलत ही आज पूरा देश तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है। आज हर गली, हर मोहल्ले में तिरंगा है। हर घर-हर दफ्तर, हर वाहन, हर हाथ में तिरंगा है। पूरा देश देश भक्ति व तिरंगे के रंग में है। इस दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही। समारोह के दौरान डीसी ने स्वतंत्रता सेनानियों- उनके परिजनों तथा युद्ध वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न स्कूल ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुती दी। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि महावीर कौशिक ने निष्ठावान अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह