(Bhiwani News) भिवानी। भावी पीढ़ी में मात्र शैक्षणिक योग्यता का होना ही पर्याप्त नहीं, बल्कि विभिन्न गतिविधियों द्वारा आंतरिक प्रतिभा को निखारना भी बेहद जरूरी है। यह बात स्थानीय दिनोद गेट स्थित वैश्य मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में माध्यमिक एवं वरिष्ठ कक्षाओं के वार्षिक परिणाम उत्सव के अवसर पर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट एवं वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता ने कही।
उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी में घटते नैतिक मूल्य, बदलती परंपराएं, टूटती मर्यादाएं और गिरते संस्कार जहां चिंता का विषय बनते जा रहे हैं, वहीं आज भावी पीढ़ी में संस्कृति और संस्कारों के बीजारोपण की नितांत आवश्यकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि श्री शिव रतन गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
आज वैश्विक प्रतिस्पर्धा का युग
कक्षावार परीक्षा परिणाम के बीच-बीच विद्यार्थियों ने अनेक रोमांचक एवं प्रेरणादायी प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रोताओं को उत्साहित कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। समारोह समापन अवसर पर विद्यालय प्राचार्या कमला गुरेजा कहा कि यह विद्यालय पूर्णत: अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होने के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास करना भी अपनी प्राथमिकता समझता है। आज वैश्विक प्रतिस्पर्धा का युग है।
ऐसे में हमारे विद्यार्थी एवं शिक्षक अत्याधुनिक तकनीक से जुडक़र हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं। मंच का सफल संचालन अध्यापिका श्रीमती कमल रानी और नचिता ने बखूबी किया। प्रियांशी और तनिषा दोनों होनहार छात्राओं ने भी मंच-संचालन में सहयोग देकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : एसडीएम महेश कुमार ने किया विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण