• डीसी, एसपी व एसडब्ल्यूओ को मांगपत्र सौंपकर की चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग
  • सैक्टर-13 के वृद्धाश्रम में रखा है समाज कल्याण विभाग को पुराना रिकॉर्ड व दस्तावेज : रामकिशन शर्मा

(Bhiwani News ) भिवानी। शहर के पॉश इलाकों में गिने जाने वाला सैक्टर-13 में पहले ही विभिन्न समस्याओं का बोलबाला है। जिससे सैक्टरवासी खासे परेशान है। जिसके बाद अब यहां पर दिनोदिन चोरी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है तथा सैक्टरवासी अब परेशान होने के साथ-साथ भय के साये में भी है। ऐसा ही एक चोरी की घटना स्थानीय सैक्टर-13 में सोमवार को हुई। चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सैक्टर-13 में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर मंगलवार को स्थानीय सैक्टर-13 में दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों सैक्टरवासियों की बैठक आयोजित हुई। जिसके बाद सैक्टरवासियों ने उपायुक्त महाबीर कौशिक, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजराणिया व समाज कल्याण अधिकारी देवेंद्र को मांगपत्र सौंपकर सैक्टर-13 में बढ़ती चोरी पर अंकुश लगाने की मांग की। इस मौके पर दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान (आजीवन उपलब्धि पुरस्कार प्राप्त) रामकिशन शर्मा, अजीत सिंह व फूल सिंह ने कहा कि सोमवार रात्रि को चोर सैक्टर-13 के वृद्धाश्रम से पानी की टूंटी चुरा ले गए। उन्होंने कहा कि यहां पर समाज कल्याण अधिकारी का अनेक कागजाद, पुराना रिकॉर्ड आदि के अलावा टीवी, वॉटर कूलर, कुर्सियां, मेज सहित अन्य सामान भी रखा हुआ है।

उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी सैक्टर-13 में कई स्थानों पर पानी पीने के मीटर की भी चोरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस क्लब के चेयरमैन उपायुक्त है। ऐसे में वे मांग करते है कि यहां पर रात्रि को चौकीदार व दिन में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति की जाए। उन्होंने कहा कि यदि यहां से समाज कल्याण विभाग के रिकॉर्ड की चोरी हो जाती है तो इसका जिम्मेदार प्रशासन स्वयं होगा।

 

 

यह भी पढ़ें :  Bhiwani News : रक्तदान शिविर में 34 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान