• पंजाबी समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए जरूरी है पंजाबी वेलफेयर बोर्ड : सुरेश अरोड़ा

(Bhiwani News) भिवानी। समस्त पंजाबी खत्री सभा के राष्ट्रीय विस्तारक सुरेश अरोड़ा ने कहा कि वर्ष 1947 के बंटवारे के बाद से ही पंजाबी समाज ने बेइंतहा दर्द व बेगानेपन का दंश झेला। लेकिन इसके बावजूद भी पंजाबी समाज के बुजुर्गो ने मेहनत व खुद्दारी से जीने में विश्वास रखा। लेकिन अपने हकों की आवाज उठाने में पीछे रह गए। जिसके चलते आज भी पंजाबी समाज पिछड़ेपन की मार झेल रहा है। ऐसे में अब जरूरी है कि पंजाबी वेलफेयर बोर्ड बनाया जाए, ताकि पंजाबी समाज को उनका हक व अधिकार मिल सकें।

राष्ट्रीय विस्तार सुरेश अरोड़ा ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज, कृष्ण मिढ़ा व श्रुति चौधरी से पंजाबी समाज के हित में कार्य करने की उम्मीद जताते हुए पंजाबी वेलफेयर बोर्ड का गठन करवाए जाने की मांग उठाई। सुरेश अरोड़ा ने कहा कि अतीत में भी पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. बंसीलाल के परिवार ने पंजाबी बिरादरी के लिए विधानसभा मे जोर-शोर से पैरवी की है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी की माता राज्यसभा सांसद किरण चौधरी जब दिल्ली विधानसभा मे थी तो उन्होने दिल्ली पंजाबी भाषा को दिल्ली की दूसरी विशेष भाषा का दर्जा दिलाने के लिए जोरदार पैरवी की थी और अंत मे कामयाब भी हुई। हरियाणा में जब ये कांग्रेस से विधायक थी तो विधानसभा मे पंजाबी बिरादरी के हित के लिए रिफ्यूजी एक्ट बनाने पर जोरदार पैरवी की। सुरेश अरोड़ा ने कहा कि खासतौर से भिवानी पंजाबी बिरादरी को इनसे पूरी उम्मीद है कि वो हमारी सबसे पुरानी मांग पंजाबी वेलफेयर बोर्ड बनाने की पैरवी करेगी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम कार्यालयों में लगे समाधान शिविरों में पहुंचीं 10 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता