- 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता देकर कर्मचारियों का अलग से वेतन आयोग गठित करे सरकार : अशोक गोयत
- बिजली यूनिट में 20 पैसे की बढ़ोतरी से आमजन पर पड़ेगी महंगाई की मार : लोकेश
(Bhiwani News) भिवानी। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्करज यूनियन हैड ऑफिस हिसार सर्कल भिवानी के तमात सब यूनिटों ने बुधवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित बिजली बोर्ड प्रांगण में द्वार सभा करके केंद्र सरकार द्वारा दिया गया महंगाई भत्ता 2 प्रतिशत को कर्मचारियों के साथ भद्दा मजाक बताया। इस मौके पर भिवानी सर्कल सचिव अशोक गोयत व राज्य उपप्रधान लोकेश ने कहा कि सरकार अपने कर्मचारियों के साथ ऐसा ना करें।
उन्होंने कहा कि हरियाण सरकार को चाहिए कि कम से कम 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे तथा अपने कर्मचारियों का अलग से वेतन आयोग गठित करे। उन्होंने संसद में तमाम सांसदों ने अपना महंगाई भत्ता तो 24 प्रतिशत बढ़ा लिया तथा और वो भी जून 2023 से लेकिन कर्मचारियों को देने के लिए 2 प्रतिशत बड़े शर्म की बात है।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम में लगे कर्मचारियों को हटाया जा रहा
हरियाणा कौशल रोजगार निगम में लगे कर्मचारियों को हटाया जा रहा है और दूसरी तरफ हरियाणा सरकार 58 साल की जॉब गारंटी दे रही है। उन्होंने कहा कि आने वाली 25 महई को तमाम केंद्र व राज्य के कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे और 26 जून को तमाम बिजली कर्मचारी एनसीसीओईईएफआई के आह्वान पर हड़ताल पर जाएंगे, जिसकी तैयारियां जोरों पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिजली यूनिट में एक बार फिर से 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गई है, जो कि किसान, मजदूर मध्यम वर्ग को चोट पहुंचाने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि आए दिन सुधारीकरण के नाम पर धीरे-धीरे निजी हाथों में विभाग को सौंपने का कार्य किया जा रहा है। जिसका यूनियन घोर विरोध करती है और अधिक से अधिक जनता के बीच में जाकर सरकार की इन नीतियों को बताएंगी। इस मौके पर पवन कुमार एचसी, धर्मबीर शर्मा यूडीसी, प्रदीप एलडीसी व विक्रम ने इस यूनियन में आस्था जताकर सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर धर्मबीर सिंह भाटी, लोकेश, राजेश सांगवान, अशोक गोयत, रविंद्र दिनोद, अभिषक शर्मा, सतीश तंवर, शमशेर, अनिल, पुनीत, रेखा, धीरज, अशोक साहनी, जसबीर दिनोद, अजीत कुंगड़, मैनपाल, सुखबीर, पुनीत, प्रवीण आदि ने भी द्वार सभा को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : जल एवं पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ भिवानी से जीण माता धाम के लिए रवाना हुई यात्रा