- अपने चहेतों को सौंपने के लिए सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण कर रही है सरकार : अशोक गोयत
(Bhiwani News) भिवानी। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की रोष प्रदर्शन मीटिंग वीरवार को स्थानीय रेलवे रोड़ स्थित बिजली विभाग प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता भिवानी बिजली विभाग के तीनों सब डिवीजनों के प्रधानों ने की। सिटी सब डिविजन से रविंद्र दिनोद, सिटी सब डिविजन नंबर-एक से उमेश व सब डिविजन से नंबर-2 से शमशेर सिंह ने की।
जिसमें सरकार के बिजली विभाग के विभागों के निजीकरण के विरोध जताया। इस मौके पर सर्कल सचिव अशोक गोयत ने जिला प्रकार सरकार अपने चेहतों को फायदा पहुंचाने के लिए सार्वजनिक उपक्रमों को अपने चहेतों को देने की तैयारी कर रही है, यूनियन उसका पुरजोर विरोध करेगी।
आल इंडिया की यूनियन विरोध करते हुए इसका सामना करेगी
उन्होंने कहा कि फायदे में होते हुए भी जिस प्रकार सरकार ने चंडीगढ़ बिजली विभाग व यूपी के कुछ क्षेत्रों के बिजली विभाग को नीजि हाथों में सौंपने का कार्य किया है, वह अनुचित है। उन्होंने कहा कि आूल इंडिया की यूनियन इसका पुरजोर विरोध करते हुए इसका सामना करेगी।
उन्होंने कहा कि या तो सरकार अपनी हठधर्मिता को छोडक़र यूनियन की मांगों को माने, अन्यथा यूनियन इसके विरोध में आगामी और बड़े स्तर पर विरोध जताएगी तथा जरूरत पड़ी तो हड़ताल करने से भी पीछे नहीं हटेंगी। जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। विरोध मीटिंग में यूनिट के अन्य साथियों ने भी संबोधित किया।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बार कौंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा ने प्रधान को लगाई फटकार, 10 हजार का फाइन देने के दिए निर्देश