Bhiwani News : अजय चोपड़ा ने संभाला हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अतिरिक्त सचिव का कार्यभार

0
173
Ajay Chopra took over as Additional Secretary of Haryana School Education Board
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अतिरिक्त सचिव अजय गुप्ता।

(Bhiwani News)भिवानी। प्रदेश में शिक्षा का स्तर उन्नत करने, बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने व आत्मविश्वास से लबरेज करने के उद्देश्य से नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए सकारात्मक प्रयास किए जाएगें। यह बात अजय चोपड़ा ने बुधवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पर सचिव पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालने के पश्चात् व्यक्त किए। अजय चोपड़ा ने कहा कि शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षाओं की गुणवत्ता व विश्वसनीयता में अभिवृद्धि के लिए बहुत सराहनीय प्रयास किए गए हैं।

अब इन प्रयासों को जारी रखा जाएगा। बोर्ड में सचिव अजय चोपड़ा वर्तमान में जिला परिषद व जिला ग्रामीण विकास एजेंसी, भिवानी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। बोर्ड के सभी उप-सचिव, सहायक सचिवों व अन्य अधिकारियों द्वारा बोर्ड के प्रशासनिक भवन में श्री अजय चोपड़ा का हार्दिक अभिनन्दन किया गया।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : डीएन माडल स्कूल की पूर्व छात्रा निशा जांगड़ा बनी सिविल जज