Bhiwani News : विभिन्न मांगों को लेकर एड्स विभाग के कर्मियों ने किया रोष प्रदर्शन

0
71
AIDS department workers staged a protest over various demands
मांगों को लेकर नारेबाजी करते एड्स विभाग के कर्मचारी।
(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा एड्स नियंत्रण सोसायटी पंचकूला के अंतर्गत अनुबंध आधार पर विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वीरवार को सरकार के प्रति रोष प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कर्मियों ने मांगों का ज्ञापन जिला उपायुक्त कार्यालय के मार्फत मुख्यमंत्री हरियाणा को भेजा। दौरान कर्मचारियों ने बताया कि वे हरियाणा एड्स नियंत्रण सोसायटी के अंर्तगत गत 20 से 25 वर्षो से कार्यरत है तथा पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य व ड्यूटी का निर्वहन कर रहे है।
उनकी उच्च योग्यता एमए. एमएससी, एमफिल, डिप्लोमा कोर्स व पीएचडी धारक है तथा वे एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता, मरीजों की जांच से लेकर उनकी देखरेख व पूर्ण ईलाज की जिम्मेवारी को वे पूरी ईमानदारी से निभा रहे है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में केवल एड्स विभाग को छोडक़र सभी के बायलॉज व अन्य सभी प्रकार के लाभ प्रदान किए जा चुके है परंतु उनके साथ सौतेला व्यवहार करते हुए अभी तक उन्हें लाभ प्रदान नहीं किए गए है। वे अपनी मांगों को लेकर अनेक बार विभाग व सरकार के समक्ष मांग उठा चुके है परंतु कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उनकी मांग है कि एड्स विभाग में कार्यरत कर्मियों की सेवाओं को नियमित किया जाए तथा नियमित न होने तक उनकी सेवाओं को एनएचएम में शामिल कर सभी लाभ प्रदान किए जाए ताकि वे अपने कर्तव्य का निर्वहन पूर्ण निष्ठा भाव से कर सके। इस मौके पर कृष्णा, संदीप कुमार, संदेश सैनी, रामौतार, वेद प्रिया, सीमा, राजेश, दुर्गा, रविंद्र सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।