Bhiwani News : भिवानी में अग्रवाल परिवार दीपावली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

0
96
Agrawal family Diwali get-together was organized in Bhiwani,
दीवाली मिलन समारोह के दौरान मौजूद गणमान्य लोग।
  • सामाजिक एकता व भाईचारे के भाव को मजबूत करता है दीपावली मिलन समारोह : धर्मबीर सिंह

(Bhiwani News) भिवानी। पूर्व मंत्री स्व. रामभजन अग्रवाल द्वारा भिवानी में एक त्यौहार के रूप में 42 वर्षो पूर्व दीपावली मिलन समारोह का शुभारंभ किया था। इसी परंपरा को आज भी अग्रवाल परिवार धुमधाम से आगे बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में आज भिवानी के श्रीराम कुंज सत्संग धाम में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह, भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ अरोड़ा मुख्य रूप से समारोह में पहुंचे।

समारोह में पहुंचने वाले लोगों का नंदकिशोर अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, नरेश मीनू अग्रवाल, संजय अग्रवाल, उज्जवल अग्रवाल, दिव्यांश अग्रवाल, मनन अग्रवाल ने स्वागत किया। इस मौके पर सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व. रामभजन अग्रवाल ने जो परंपरा आरंभ की थी, वह सामाजिक त्यौहार का रूप ले चुकी है। हम एक छत के नीचे एकत्रित होकर आपसी सुख-दुख का संदेश साझा करते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज की एकता व भाईचारे को मजबूती प्रदान करते है तथा अनेकता में एकता के नारे को भी सार्थक करते है।

ऐसे में इस प्रकार के आयोजन करना समाजहित में बहुत सराहनीय कदम है। विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि आपसी भाईचारा का संदेश की मिशाल स्व. बाबू रामभजन अग्रवाल ने शुरू की थी वह एक त्यौहार के रूप में वट वृक्ष का रूप धारण कर चुकी है। इस मौके पर नंदकिशोर अग्रवाल व मीनू अग्रवाल ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व. बाबू रामभजन अग्रवाल ने दीपावली मिलन समारोह की शुरुआत की थी।

उन्होंने कहा कि समारोह के तहत शहर के व्यापारी, किसान, मजदूर हर वर्ग के सभी बंधु अपने दुख-सुख को साझा करने के लिए लाभ-हानि का विचार करने लिए एक स्थान पर एकत्रित होते है, जो कि सामाजिक एकता व भाईचारे के भाव को मजबूती प्रदान करता है। इस सामाजिक उत्सव में सभी पार्टियों व दलों के नेता, कार्यकर्ता व आमजन भी भाग लेते हैं।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : 350 लाख में तैयार हुआ करसिंधु में 33केवी पॉवर हाउस