Bhiwani News : गौरक्षा दल ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से सही-सलामत निकाला सांड

0
245
  • ग्रामीणों की जागरूकता व तत्परता ने बचाई कुएं में गिरे सांड की जान : संजय परमार

(Bhiwani News) भिवानी। गौरक्षा दल भिवानी का उद्देश्य से प्रत्येक घायल या बीमार गौवंश तक तत्काल सहायता पहुंचाना है, ताकि उन्हे काल का ग्रास बनने से बचाया जा सके। इसका उदाहरण गौरक्षा दल भिवानी के सदस्यों ने एक बार फिर से दिया, जहां पर एक सांड 30 फुट गहरे कुए में गिर गया, जिसे बाहर निकालने के लिए गांव ढ़ाणा लाडऩपुर व फायर बिग्रेड की टीम द्वारा काफी प्रयास किए गए, लेकिन उनके द्वारा स्थिति ना संभलने पर फायर बिग्रेड की टीम ने गौरक्षा दल भिवानी को सूचित किया, जिसके बाद गौरक्षा दल भिवानी की टीम मौके पर पहुंची तथा करीबन तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को कुएं से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। इस बारे में जानकारी देते हुए गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार ने बताया कि वीरवार सुबह उन्हे सूचना मिली थी कि बुधवार रात को गांव ढ़ाणा लाडनपुर में करीबन 30 फुट गहरे कुएं में एक सांड गिर गया है। जिसे निकालने के लिए ग्रामीणों व फायर बिग्रेड की टीम द्वारा काफी प्रयास किए गए, लेकिन उनसे स्थिति नहीं संभल रही है तथा सांड़ को जिसे तत्काल सहायता की आवश्यकता है। सूचना के बाद गौरक्षा दल भिवानी के सदस्य तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचे, जहां पर पहले ही फायर बिग्रेड की टीम मौजूद थी। उन्होंने बताया कि सांड को कुएं से बाहर निकालने के लिए पूर्व सरपंच प्रताप द्वारा हाईड्रा के्रन की व्यवस्था की गई, जिसके बाद गौरक्षा दल भिवानी व फायर बिग्रेड ने करीबन 3 तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को सही सलामत कुएं से बाहर निकाला। जिसके बाद घायल सांड का उपचार भी किया गया।

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : घनश्याम सर्राफ को सौंपा समर्थन पत्र