Bhiwani News : समाचार प्रकाशित होने के बाद टूटी नपा प्रशासन की नींद, ठेकेदार से शुरू करवाया फुटपाथ निर्माण कार्य

0
125
After the news was published, the napa administration woke up and got the contractor to start the construction of the pavement
फुटपाथ निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर निर्दश देते नपा जेई कृष्ण सैनी।
  • 11 जुलाई को आज समाज ने प्रमुखता से उठाया था मामला

(Bhiwani News) लोहारू। नगर में आदर्श रामलीला कमेटी मैदान से शहीद भगत सिंह चौक तक सडक़ निर्माण के दौरान बनाए जाने वाले फुटपाथ के ब्लॉक बिछाने के कार्य में देरी व नपा व ठेकेदार की लापरवाही से संबंधित समाचार आज समाज द्वारा 11 नवंबर के अंक में ‘नपा की उदासीनता से तीन माह से काम अधर में, सडक़ किनारे ब्लॉक तो लगे नहीं, फुटपाथ की टाईलें भी टूटी’ नामक शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद नपा प्रशासन हरकत में आया है तथा तथा सोमवार सुबह नपा के जेई कृष्ण सैनी ने मौके का निरीक्षण किया तथा संबंधित ठेकेदार को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद ठेकेदार द्वारा काम शुरू कर दिया गया।

तीन माह से अधर में लटके फुटपाथ के ब्लॉक का कार्य शुरू होने के बाद नगरवासियों ने राहत की सांस ली है तथा आज समाज का आभार जताया है। स्थानीय निवासियों भूपेंद्र सिंह, प्रमोद सैनी, अमित कुमार, जगदीश, सुरेश कुमार लंबू, अशोक, दीपक, देवेंद्र, मनीष कुमार आदि का कहना है कि सडक़ किनारें ब्लाक लगाकर फुटपाथ बनाए जाने से नगर का सौदर्यकरण भी होगा तथा वाहनचालकों के साथ-साथ राहगीरों का भी आवागमन में सुविधा होगी। ध्यान रहे कि नगर में रामलीला मैदान से शहीद भगत सिंह चौक तक सडक़ निर्माण कार्य के दौरान सौंदर्यकरण के लिए सडक़ मार्ग के दोनों ओर सीमेंटेड ब्लॉक लगाए जाने थे।

इसके लिए शहीद भगत सिंह चौक से रामलीला मैदान तक बने फुटपाथ के किनारों को तोड़ कर फुटपाथ की टाईलों की स्पॉट के लिए अस्थाई रूप से ब्लाक लगा दिए गए परंतु उन पर मशाला आदि नहीं डाला गया जिस कारण ब्लाक तो नीचे गिर गए वहीं फुटपाथ की टाईलें भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। स्थानीय निवासियों ने मामले में फोटो सहित शिकायत मुख्यमंत्री व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भेजकर सड़क निर्माण कार्य की पूरी जांच किए जाने तथा फुटपाथ किनारे ब्लॉक लगाए जाने तथा फुटपाथ की जितनी भी टाइल ठेकेदार की लापरवाही के कारण क्षतिग्रस्त हुई उसके नुकसान की भरपाई भी नपा व ठेकेदार से करवाने की मांग की थी।

सोमवार को आज समाज में समाचार प्रकाशित होने के बाद नपा व ठेकेदार द्वारा तुरंत कार्य शुरू करवाया गया है। नपा के जेई कृष्ण सैनी ने बताया कि संबंधित ठेकेदार को निर्देश देकर काम शुरू करवा दिया गया है। नवनिर्मित सडक़ मार्ग पर रिफलेक्टर भी लगवाए गए है तथा जल्द ही फुटपाथ निर्माण पूरा करवा दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : भारतीय संस्कृति का पोषक तत्व है कला :रविंद्र शर्मा