- आज समाज ने 11 दिसंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था समाचार
(Bhiwani News) लोहारू। नगर के उपमंडल नागरिक अस्पताल में बिजली आपूर्ति के लगे बिजली के पोल झुके होने तथा कभी भी हादसे का सबब बनने संबंधित समाचार आज समाज के 11 दिसंबर के अंक में प्रकाशित होने के बाद बिजली निगम हरकत में आया है तथा अस्पताल परिसर में लगे बिजली के पोल को दुरूस्त कर उनकी लटक रही केबल को भी सही किया गया है।
अस्पताल परिसर में लगे बिजली के पोल यहां से गुजर रही भारी केबल के लोड के कारण झुके हुए थे
इसके बाद अस्पताल प्रशासन सहित स्टाफ सदस्यों व नगर वासियों ने भी राहत की सांस ली है तथा समाचार प्रकाशित करने पर आज समाज का आभार जताया है। ध्यान रहे कि लोहारू नगर के सरकारी अस्पताल अस्पताल परिसर में लगे बिजली के पोल यहां से गुजर रही भारी केबल के लोड के कारण झुके हुए थे जिस कारण स्टाफ सदस्यों सहित यहां आने वाले मरीजों को भी हादसे का भय सता रहा था।
अस्पताल प्रशासन द्वारा भी अनेक बार बिजली विभाग को अवगत भी करवाया है परंतु इसके बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। इस बारें मामला संज्ञान में आने के बाद आज समाज ने इस समस्या को प्रमुखता से 11 दिसंबर के अंक में प्रकाशित किया था जिसके बाद विभाग हरकत में आया तथा अस्पताल परिसर में लगे सभी
बिजली के पोल व उन पर लगी केबल को दुरूस्त करवाया गया
ध्यान रहे कि बिजली विभाग द्वारा अस्पताल में बिजली आपूर्ति के लिए सीमेंटेड़ पोल लगाए गए है। उनके ऊपर से बिजली की भारी भरकम केबल के वजन के कारण बिजली के सभी पोल झुक गए थे तथा थोड़ी भी तेज हवा चलने व आंधी आने पर ये पोल कभी भी गिरकर बड़े हादसे का सबब बन सकते थे।
वहीं अस्पताल परिसर में दिनभर सैकड़ों मरीजों व उनके सहायकों के साथ-साथ स्टाफ सदस्यों का आवागमन लगा रहता है। वहीं सर्दी का मौसम होने के कारण मरीज व उनके सहायक बाहर परिसर में ही धूप सेंकते है।
इस मामलें को आज समाज द्वारा उजागर करने पर विभाग ने अस्पताल परिसर के बिजली के पोल व उन पर लगी केबल को सही करवा दिया है जिसके लिए नगरवासियों व अस्पताल स्टाफ सदस्यों ने आज समाज का समस्या समाधान करवाने के लिए आभार जताया है।
यह भी पढ़ें : Jind News : पूर्व सैनिक की 85 वर्षीय विधवा तीन साल से पैंशन के लिए काट रही चक्कर