- चुनाव प्रचार के अंतिम समय में परिवार व भाईचारे को एकजुट रख पाने में छूटे उम्मीदवारों के पसीने
(Bhiwani News) लोहारू। नपा चुनाव के लिए रविवार 2 मार्च को चेयरमैन व पार्षद पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार सांय बंद होने के साथ ही सभी उम्मीदवारों ने चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार बंद होने के बाद चेयरमैन व पार्षद के सभी उम्मीदवार पूरी तरह से गंभीर नजर आ रहे है तथा मतदाताओं के साथ-साथ अपने रूठे हुए परिवार व भाईचारे को मनाने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना कर रहे है।
हर उम्मीदवार अपने परिवार को एकजुट करने में जुटा
हर उम्मीदवार अपने परिवार को एकजुट करने में जुटा है तो कोई भाईचारे की दुहाई देकर हार जीत को परिवार की प्रतिष्ठा के साथ जोडक़र अपने पक्ष में करने के लिए ताकत झोंक रहा है। देखा जाए तो लोहारू नपा चुनाव सभी उम्मीदवारों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है। भाजपा व कांग्रेस ने जहां नपा चुनाव में लोहारू से पार्टी सिंबल देने से परहेज किया वहीं स्थिति को भांपते हुए चैयरमेन पद के उम्मीदवार खुद के भाजपा समर्थित होने का दावा कर रहे है व जनता के बीच खुद के पास भाजपा नेता का समर्थन होने का दावा करने से भी नहीं चूक रहे।
वहीं चेयरमैन पद के उम्मीदवार अपने पक्ष में अधिक से अधिक मतदाताओं का समर्थन जुटाने के लिए पार्षद पद के उम्मीदवारों से वोटों की अदला-बदली करने का जुगाड़ बिठाने में लगे हुए हैं। नपा चुनाव का हर उम्मीदवार सबसे पहले अपने परिवार व भाईचारे को एकजुट करने में लगा है जो किसी कारणवश उनसे नाराज रहे लेकिन अब सारे गिले शिकवे रातोंरात परिवार के मान सम्मान की दुहाई के साथ ही दूर किए जा रहे है।
बड़ों को राम-राम व बुजुर्गों के पांव छूने का सिलसिला जोरों पर
प्रचार बंद होने के बाद उम्मीदवारों को न दिन को चैन है न रात की नींद। चुनावी माहौल अपने पक्ष में करने के लिए छोटों से हाथ मिलाना, बड़ों को राम-राम व बुजुर्गों के पांव छूने का सिलसिला जोरों पर है। चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हर कोई खुद की जीत सुनिश्चित करना चाहता है। बहरहाल चुनावी गतिविधियां अंतिम चरण में पहुंचने के साथ ही नगर की गलियों विशेषकर बाजार व बस स्टैंड की दुकानों पर बैठे लोग चुनावी मैदान में उम्मीदवारों के हार जीत का पैमाना तय निर्धारित करने में जुटे है।
प्रचार के अंतिम क्षणों में चुनावी हलचल तेज, गोटियां फिट करने में जुटे उम्मीदवार:-
लोहारू नपा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार को बंद होने के बाद चुनाव प्रचार के अंतिम क्षणो में सभी उम्मीदवार हर तरह से कडी मशक्कत करते हुए चुनावी रणनीति बनाकर अपने विरोधियों को पटखनी देने के लिए शतरंज की बिसात बिछाने में मशगूल हो गए हैं। उम्मीदवार सांझी रणनीति के तहत ऐसी योजना बना रहे है जिससे चुनाव में जीत भी जाएं और विरोधियों को भी करारा जवाब दिया जाए। अंतिम क्षणों में बाजी अपने पक्ष में करने के लिए उम्मीदवार मतदाताओं को ऐसे प्रलोभन में भी फंसाने का दांव खेल रहे हैं, ताकि काम भी बन जाए और मतदाता भी खुश रहे। नपा चुनाव में कुछ स्वार्थी तत्व जातिवाद का जहर घोल कर माहौल के समीकरण बिगाड़ने में जुट गए हैं।
चेयरमैन व पार्षद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बीच गोटियां फिट होती दिखाई दे रही हैं। चेयरमैन पद का चुनाव लडने वाले उम्मीदवार अपनी पसंद के पार्षदों को सभी वार्डों में चुनाव जितवाना चाहते हैं, ताकि उन्हें चेयरमैन बनने के बाद दिक्कतों से न गुजरना पड़े। वहीं उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देकर उनके मत हथियाने की चालें भी चल रहे हैं।
वहीं मतदाता भी चुनावी माहौल में अपने पक्ष में सब कुछ करने का दांव खेलने से बाज नहीं आ रहे हैं। उनकी ओर से मतदाताओं की कीमती वोट हथियाने के लिए सुहाने व लुभावने सपने दिखाए जा रहे हैं। वोटरों की नजरों में खुद को उनका हमदर्द व अच्छा उम्मीदवार साबित करने की कोशिश की जा रही है। बहरहाल 2 मार्च को मतदान होना है, यह तो चुनाव परिणाम ही तय कर पाएगा कि किस उम्मीदवार की किस चाल व मोहरें ने अपना प्रभाव दिखाया है तथा किस उम्मीदवार की कौन सी गोटी फिट बैठी है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करता है विज्ञान दिवस: पूनम श्योराण