(Bhiwani News ) लोहारू। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक चौ. सोमवीर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के कुशासन के अंत का समय आ गया है तथा पिछले 10 वर्ष से भाजपा सरकार की मनमानी व तानाशाही नीतियों को झेल रही प्रदेश की जनता बेसब्री से 1 अक्टूबर का इंतजार कर रही है। विधानसभा चुनावों के बाद प्रदेश से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। पूर्व विधायक शुक्रवार को लोहारू हलके के गांव झांझडा हसनपुर, बरालु व चैहड़ कलां में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत डोर टू डोर ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे।
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से चुनाव की तैयारियों में जुट जाए तथा भाजपा की जनविरोधी नीतियों से लोगों को अवगत करवा कर जागरूक करें ताकि आगामी चुनाव में भाजपा शासन से प्रदेश की जनता को मुक्ति दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग भाजपा सरकार की नीतियों से तंग आ चुका है। जनसमस्याओं की सुनवाई नहीं हो रही, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर है, सरकारी पोर्टल के फेर में लोग कभी राशन के लिए तो कभी फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी की कमियों को दूर करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे है। यहां तक कि किसान वर्ग के हितों से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे में प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से भाजपा को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर सबसे पहले फैमिली आईडी को बंद किया जाएगा तथा 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 6 हजार रुपये वृद्धावस्था पेंशन, कर्मचारियों के लिए ओपीएस, गरीब परिवारों को 100 गज के प्लॉट, किसानों को एमएसपी गारंटी योजना को लागू किया जाएगा। जनसंपर्क अभियान के दौरान पूर्व विधायक सोमवीर सिंह को ग्रामीणों ने पूर्ण समर्थन देने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान कर्ण सिंह गोठड़ा, मुख्तयार सिंह नंबरदार सहित अनेक कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : लोहारू में गोगामेड़ी मेला यात्रियों के लिए पांच दिवसीय विशाल भंडारे शुरू
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…