Bhiwani News : विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का उत्साह

0
128
After the assembly election results, Congress candidate Pradeep Narwal boosted the morale of the workers
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते प्रदीप नरवाल।
  • पिछले चुनाव की तुलना में इस बार बवानीखेड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 12 हजार अधिक मत : नरवाल

(Bhiwani News) भिवानी। विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल ने बुधवार को स्थानीय जगत कॉलोनी स्थित कार्यालय में कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया। इस दौरान नरवाल ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल कोई भी हो, उसमें जय-पराजय तो निश्चित है। हमें अपनी पराजय पर निराश होने की जरूरत नहीं है, बल्कि दोगुनी ऊर्जा से लोगों के बीच जाकर अपनी बात मजबूती से रखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि हम अगले पांच साल बवानीखेड़ा की जनता के बीच रहेंगे तथा पिता तुल्य मतदाताओं के बीच रहकर उनकी आवाज उठाते रहेंगे तथा इन पांच सालों के दौरान वे बवानीखेड़ा में कांग्रेस को और अधिक मजबूत करने का का भी काम करेंगे। इसके उपरांत प्रदीप नरवाल ने पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया। नरवाल ने कहा कि विजेता भाजपा प्रत्याशी कपूर सिंह वाल्मीकि को भी ढ़ेर सारी शुभकामनाएं, उनसे उम्मीद यही है कि वे इलाके की भलाई के लिए निरंतर काम करते रहेंगे तथा जहां कही भी जरूरत पड़ी, हम उन्हे सकारात्मक सहयोग भी करेंगे। प्र

दीप नरवाल ने कहा कि 20 दिन के चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें बवानीखेड़ा की जनता ने सिर आंखों पर बैठाया और भरपूर सहयोग दिया। पिछली बार की तुलना में इस बार कांग्रेस को 12 हजार से अधिक वोट मिले है। लोगों का सहयोग सकारात्मक रहा है। नरवाल ने कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि 20 दिनों में चुनाव प्रचार के दौरान उनका अनुभव रहा कि बवानीखेड़ा की जनता सकारात्मक सोच रखती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अगले पांच साल सकारात्मक सोच के साथ कांग्रेस से जुड़े रहे। निश्चित रूप से आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का होगा।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : प्राइवेट विशेषज्ञों के सहयोग से नि:शुल्क प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन