(Bhiwani News) भिवानी। चिकित्सकों की हड़ताल का वीरवार को दूसरा दिन है तथा दूसरे दिन एनएचएम कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में धरने पर बैठ गए।

मांगों को लेकर भिवानी के नागरिक अस्पताल में एनएचएम कर्मचारियों का धरना शुरू

जिसके चलते स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप्प रही। धरनारत कर्मचारियों का कहना था कि सरकार उनकी मांगों को जल्द पूरा करे, नहीं तो कर्मचारी सरकार को विधानसभा चुनाव में जवाब देने का काम करेंगे। इस मौके पर एनएचएम कर्मचारियों ने एक ही सुर में कहा कि उनकी एक ही मांग है कि उन्हें रेगुलर किया जाए।

कहा : मांगें नहीं मानी तो विधानसभा चुनाव में सरकार को अनदेखी का जवाब देंगे

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे लगातार 25 साल से काम करते आ रहे है उन्हें 7वां वेतन कमीशन का लाभ भी दिया जाए। उन्होंने कहा कि उपरोक्त मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारी संघर्षरत हैं।  उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बिलासपुर में 3 एकड़ में काटी गई अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का पीला पंजा

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : सीएम और राज्यमंत्री का 28 को कुरुक्षेत्र में भव्य अभिनंदन करेगा रोड़ समाज

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : सीबीएलयू में छात्रावास निर्माण के लिए बजट आवंटन हेतु एबीवीपी ने वित्त मंत्री को सौंपा मांगपत्र