Bhiwani News : डीएसपी की सस्पैंड व गिरफ्तारी की मांग को लेकर तीसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे अधिवक्ता

0
209
Advocates remained on strike for the third day demanding suspension and arrest of DSP
नारेबाजी कर रोष जताते अधिवक्ता।
  • प्रदेश भर के बार एसोसिएशन के प्रधान आज जींद में बनाएंगी आगामी संघर्ष की रणनीति : पिलानिया

(Bhiwani News ) भिवानी। जिला बार एसोसिएशन जींद के प्रधान व अधिवक्ताओं के साथ वहां की डीएसपी गीता जाखड़ व एएसआई सुशीला कुमारी द्वारा किए दुव्र्यवहार से गुस्साएं अधिवक्ताओं की हड़ताल शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। इसी कड़ी में स्थानीय कोर्ट परिसर में भी अधिवक्ताओं ने जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानिया के नेतृत्व में रोष जताया तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने कहा कि जींद की डीएसपी व एएसआई द्वारा जिला बार एसोसिएशन के प्रधान व अधिवक्तओं से दुव्र्यवहार करना गलत है। इससे उनकी ड्यूटी के प्रति लापरवाही स्पष्ट झलकती है।

उन्होंने बताया कि लोगों को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता स्वयंं न्याय की गुहार लगाते हुए पिछले तीन दिनों से संघर्षरत्त है, लेकिन उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। ऐसे में उनका गुस्सा बढ़ता जा रहा है तथा उन्होंने आगामी संघर्ष की रूपरेखा बनाने की तैयारी कर ली है। पिलानिया ने कहा कि 7 अक्तूबर को प्रदेश भर के जिला बार एसोसिएशन के जिला प्रधान जींद में एकत्रित होंगे तथा आगामी संघर्ष की रूपरेखा तैयार करेंगे। पिलानिया ने कहा कि जब तक आरोपी डीएसपी को सस्पैंड कर उन्हे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, उनका संघर्ष यू ही जारी रहेगा।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सांस्कृतिक गतिविधियां आत्मविश्वास एवं व्यक्तित्व निखार में सहायक : अजय गुप्ता