(Bhiwani News) भिवानी। आधुनिक जीवन की आपाधापी ने लोगों को प्रकृति से दूर कर दिया है। यही नहीं मनुष्य ने प्रकृति का लगातार शोषण किया है, जिसके दुष्परिणाम आज प्रत्येक जन भुगत रहा है तथा पर्यावरण प्रदूषण की समस्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए पौधरोपण ही एकमात्र राह बचता है।
पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से अधिवक्ता मुकेश ढ़ाणीमाहु की टीम ने पौधारोपण अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने गांव ढ़ाणी माहु की रविदास धर्मशाला में एक त्रिवेणी सहित 4 पौधों तथा प्राथमिक व उच्च विद्यालयों में 5-5 पौधों का रोपण किया। इस दौरान उनके साथ उनकी टीम के सदस्य से सोनू, पूजा, रतनेश, सुरेंद्र भी मौजूद रहे। पौधारोपण करने उपरांत अधिवक्ता मुकेश ढ़ाणीमाहु ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते है।
इनसे पृथ्वी पर ऋतु चक्र बना रहता है। ऋतु चक्र को संतुलित बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण व उनका संरक्षण जरूरी है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग पौधों का रोपण कर भूल जाते है तथा अधिकत्तर पौधें देखभाल के अभाव में नष्ट हो जाते है।
ऐसे में बिना संरक्षण का बीड़ा उठाए पौधारोपण का कोई महत्व नहीं होता। ऐसे में प्रत्येक जन को चाहिए कि वे चाहे कम पौधें रोपित करें, लेकिन जितने भी पौधे रोपित करें, उनका संरक्षण अवश्य करें। ताकि पौधें भविष्य में पेड़ बनकर पर्यावरण को स्वच्छ बना सकें। इस अवसर पर हैडमास्टर शोभित सांगवान, हैडमास्टर चंदन, अनिल, धर्मबीर बड़सरा, संदीप बड़सरा, प्राचार्य बंसल सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।