Bhiwani News : पोश अधिनयम जिला शिकायत कमेटी की चेयरपर्सन बनी अधिवक्ता मीना शर्मा

0
145
Bhiwani News : पोश अधिनयम जिला शिकायत कमेटी की चेयरपर्सन बनी अधिवक्ता मीना शर्मा
पोश अधिनयम जिला शिकायत कमेटी की चेयरपर्सन अधिवक्ता मीना शर्मा।
  • महिलाओं के यौन उत्पीडऩ से जुड़ी शिकायतों की जांच करती है शिकायत कमेटी : अधिवक्ता शर्मा

(Bhiwani News) भिवानी। महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 के तहत भिवानी उपायुक्त द्वारा जिला स्तरीय लोकल शिकायत कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी की चेयरपर्सन अधिवक्ता मीना शर्मा को बनाया गया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार 6 सदस्यीय कमेटी में अधिवक्ता मीना शर्मा को कमेटी की चेरपर्सन व महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी वैशाली, बाल विकास परियोजना अधिकारी उषा, एनजीओ वर्कर ढाणी माहू निवासी अधिवक्ता मुकेश कुमारी, अधिवक्ता राजकुमार व अधिवक्ता अशोक कुमार को सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है।

कमेटी यौन उत्पीडऩ के संबंध में आने वाली शिकायतों पर सुनवाई करेगी 

यह कमेटी जिला स्तर पर महिलाओं द्वारा अपने कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ के संबंध में आने वाली शिकायतों पर सुनवाई करेगी व शिकायतों का निवारण करेगी। अधिवक्ता मीना शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जो जिम्मेवारी उन्हे दी गई है, उसे वे पूरी ईमानदारी के साथ उसे निभाएंगी।

उन्होंने कहा कि वे सभी महिलाओं से अपील करती है कि यदि उनको अपने कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार के उत्पीडऩ का सामना करना पड़ रहा है तो वे इस कमेटी में अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा कि वे अपनी कमेटी के सभी सदस्यों को साथ लेकर जिला प्रशासन के सहयोग से पुरे जिले में इस अधिनियम के विषय में जागरूकता अभियान भी चलाएगी।

अधिवक्ता मीना शर्मा ने कहा कि जिस कार्यालय में दस से कम कर्मचारी होते हैं और जहां आंतरिक शिकायत कमेटी का गठन नहीं हुआ है ऐसी सभी महिलाएं जिला स्तरीय कमेटी में अपनी शिकायत दे सकती हैं। इस अधिनियम का मकसद कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीडऩ को रोकना और उसका समाधान करना है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम के रा.व.मा.वि. भानगढ़ में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन