- उप प्रधानाचार्य का पद बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन : राजबीर धारेडू
(Bhiwani News) भिवानी। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्कूल कैडर लैक्चरर एसोसिएशन हरियाणा (सलाह) का प्रतिनिधिमंडल राज्य उप प्रधान राजबीर धारेडू के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से मिला तथा अपनी मांगों का एक ज्ञापन शिक्षा मंत्री को सौंपा। शिक्षा मंत्री को सौंपे मांगपत्र के बारे में जानकारी देते हुए सलाह राज्य उपप्रधान राजबीर धारेडू ने बताया कि मांगपत्र के माध्यम से पीजीटी लेक्चरर की नवीनतम संशोधित वरिष्ठ सूची जारी करने, पीजीटी लेक्चरर से पहली पदोन्नति प्रिंसिपल के पद पर होती है।
तो पहली एसीपी में 5400 ग्रेड पे के स्थान पर प्रिंसिपल के पद का ही पे स्केल मिलना चाहिए, कॉलेज कैडर की तरह एसीपी 4, 9, 14 वर्ष में प्रदान की जाए, उप प्रधानाचार्य का पद बनाए जाने, सभी हाई स्कूल को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में बदले जाने, हरियाणा राज्य के सभी राजकीय विद्यालय, मॉडल संस्कृति स्कूल एवं पीएमश्री स्कूल को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अंतर्गत रखने तथा सभी मॉडल संस्कृति स्कूल एवं पीएमश्री स्कूल में विद्यार्थियों के लिए फ्री पास की सुविधा लागू करने, सभी शिक्षकों के लिए चिकित्सा अवकाश प्रदान किए जाने व कैशलेस सुविधा व्यवहारिक तौर पर लागू किए जाने, स्कूल कैडर लेक्चरर से कॉलेज कैडर में असिस्टेंट प्रोफेसद के पद पर पदोन्नति, पीजीटी लेक्चरर को एचसीएस व आईएएस की आंतरिक भर्ती में शामिल होने का अवसर देने, चिराग योजना को समाप्त करने, सीसीएल हाईर एजुकेशन की अनुमति व विदेश जाने के लिए एनओसी के लिए ऑनलाईन आवेदन होना चाहिए।
सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में भूगोल विषय का पद और लैब व कन्या स्कूल में गृह विज्ञान का पद स्वीकृत होना चाहिए, सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों मे लाईब्रेरी व सिम के पद स्वीकृत करते हुए भरे जाने, शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य ना लिए जाने, सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल किए जाने, महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत होने पर एचआरए 10 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 30 प्रतिशत व गे्रजुएटी सीमा 25 लाख बढ़ाने बारे, शिक्षक स्थानांतरण पॉलिसी में 5 वष्ज्र्ञ की ग्रामीण सेवा अनिवार्य करने, बोर्ड के अंक प्रदान करने, संबंधित पद पर सर्विस के अंक प्रदान करने व ब्लॉक की अपेक्षा जोन अनुसार स्कूल चयन के अवसर पर उपलब्ध करवाने, पीजीटी पदनाम के स्थान पर लेक्चरर किए जाने, कक्षा 9 से 12 में एनएसक्यूएफ स्किल विषयों को एक अतिरिक्त विषय के रूप में सभी विद्यार्थियों के लिए शामिल किया जा सकता है।
एनएसक्यूएफ को भाषा पंजाबी, संस्कृत, गृह विज्ञान, शारीरिक व स्वास्थ्य शिक्षा का विकल्प ना बनाए जाने, ऑनलाईन स्थानांतरण प्रति वर्ष समयबद्ध करते हुए मार्च माह में सप्ताह करके एक अप्रैल से नए स्कूल में नियुक्ति प्रदान किए जाने की मांग की। उप प्रधान राजबीर धारेडू ने कहा कि सलाह की मांगों को शिक्षा मंत्री ने गंभीरता से सुना तथा आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनकी मांगों का समाधान करवाया जाएगा। इस अवसर पर भिवानी जिला अध्यक्ष वीबी गुप्ता, देवेंद्र अत्री भिवानी, दीनदयाल कौशिक मानहेरू, पवन शास्त्री संरक्षक भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : देश की संस्कृति की धरोहर है हरियाणा : पवन गोयल